
Ahmedabad. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके को देखते हुए अहमदाबाद सहित राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है। शहर पुलिस के साथ गुजरात एटीएस, क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व अन्य एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में जांच के निर्देश दिए हैं। मंदिरों, राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी अलर्ट किया है। बीडीडीएस और डॉग स्क्वॉड की टीमें जांच में जुट गई हैं। शहर की सीमा पर वाहन चेकिंग भी शुरू की गई है।
शहर सहित राज्यभर में घोषित किए गए अलर्ट के चलते शहर के भद्र मंदिर में जांच की गई। भद्र क्षेत्र में वाहनों की भी पुलिस ने जांच की। शहर में जगह जगह नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने दिल्ली धमाकों को देखते हुए राज्यभर में अलर्ट घोषित करते हुए जांच के निर्देश दिए हैँ।
Published on:
10 Nov 2025 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
