
अहमदाबाद. श्री अग्रवाल विकास महासभा गुजरात के फाउंडर ट्रस्टी, वरिष्ठ संचालक मंडल और पदाधिकारियों का विशेष चिंतन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 56 लोगों ने समाज को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने और उनके कार्यों की समीक्षा, आंकलन करने पर जोर दिया।
अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और जिनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं होगी उन्हें स्वतः दूसरे को स्थान देना चाहिए। उन्होंने सभी के सुझावों को सुचारू रूप से लागू करने का आश्वासन दिया।
महामंत्री संजीव अग्रवाल ने संगठन की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम, आगामी कार्यक्रम और कार्यक्रमों को सभी अग्र बंधुओं तक सफलता पूर्वक व बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए सबका साथ समाज का विकास सूत्र की विस्तृत जानकारी दी।
युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने संगठन के नए कार्यक्रम अग्रवाल टैलेंट शो की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम पूरे गुजरात के अग्रवाल परिवार के 4 साल के बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए (अग्रवाल के 18 गोत्र को दर्शाने के लिए) करीब 18 तरह की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मेगा ग्रैंड फिनाले अहमदाबाद में आयोजित होगा। इसमें व्यूअर्स चॉइस अवार्ड, जजिस अवार्ड, यूनिक परफ़ॉर्मर और बेस्ट परफ़ॉर्मेंस अवार्ड से अग्रवाल टैलेंट्स को सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
24 Nov 2025 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
