
Ahmedabad. शहर के बोडकदेव क्षेत्र निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग को डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट रखते हुए उससे 17 लाख रुपए ऐंठ लिए। तीन से 13 सितंबर के दौरान हुई इस घटना की प्राथमिकी 15 नवंबर को बुजुर्ग ने अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है।
तीन सितंबर को उन्हें कोलाबा पीएसआई विजय खन्ना के नाम से परिचय देते हुए अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने कहा कि संजय राउत व उसके लोगों की ओर से किए गए मनी लॉन्डरिंग के मामले में तुम्हारे आधार कार्ड से कैनरा बैंक में खोले गए खाते का उपयोग हुआ है। तुम्हारा भी आरोपियों में नाम है। तुम्हें कोलाबा आना होगा। बुजुर्ग हो इसलिए गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। तुम्हें जांच में सहयोग देना होगा।
वीडियो कॉल पर सुनवाई के दौरान हाजिर रहना होगा। ऐसा कहकर लगातार वीडियो कॉल पर हाजिर रखकर सीबीआई, ईडी व अन्य एजेंसी के नाम से पूछताछ करते हुए अलग अलग बहाने से 17.10 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। फिर जमानत पर छोड़ने की बात कहते हुए फोन बंद किया। जमा लिए रुपए वापस देने के लिए और 6.50 लाख रुपए भरने को कहा। बुजुर्ग को शंका हुई तो उसने मित्र को यह बात बताई। जिससे उसने ठगी की आशंका जताई। बुजुर्ग ने पुलिस में और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की, उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई।
Published on:
16 Nov 2025 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
