
हरसौली कस्बे के विद्युत विभाग की गाड़ी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खैरथल स्थित अंबेडकर सर्किल के पास अचानक चलती गाड़ी के बोनट से धुआं उठने लगा, जिसके बाद कुछ ही क्षणों में आग भड़क गई। गाड़ी के चालक वीर सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन में कल से तकनीकी खराबी चल रही थी,
जिसे दिखाने के लिए वह सुबह उसे मिस्त्री के पास लेकर जा रहे थे। जैसे ही गाडी ने खैरथल में प्रवेश किया, अचानक गाड़ी से तेज धुआँ और लपटें उठने लगीं। स्थिति को देखते हुए चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और बोनट खोला, तो अंदर आग धधकती दिखाई दी।
आग बढ़ते ही आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। कुछ ही देर में अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और पूरी तरह आग पर काबू पा लिया। घटना के समय गाड़ी में चालक अकेला था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Published on:
19 Nov 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
