Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज, अमरोहा में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध, कहा- बच्चों के भविष्य से न हो खिलवाड़

Amroha News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के फैसले का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। अमरोहा में आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सरकार पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया और स्कूल बंद करने के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया।

less than 1 minute read
Aam Aadmi Party protested in Amroha

अमरोहा में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध | Image Source - Social Media

Aam Aadmi Party protested in Amroha: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कम छात्र संख्या वाले सरकारी प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया है। इस नीति के तहत जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा और वहां पढ़ रहे बच्चों को पास के अन्य सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

अमरोहा में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

सरकार के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। बुधवार को अमरोहा कलेक्ट्रेट पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद हैदर के नेतृत्व में धरना दिया गया।

“बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़” - मोहम्मद हैदर

प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद हैदर ने आरोप लगाया कि योगी सरकार स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बंद कर रही है, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने दावा किया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर पाठशालाओं के स्थान पर "मधुशालाएं" खोलने की दिशा में काम कर रही है।

हर स्तर पर संघर्ष करेगी पार्टी

आप नेता ने कहा कि पार्टी राज्य में कहीं भी स्कूल बंद नहीं होने देगी और इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग