Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा जी! तीन महीने का इंतजार सहन नहीं, आज ही निकाह कराइए

अमरोहा के खौद चौकी पर बुधवार शाम एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक युवती अचानक चौकी पहुंची और दरोगा से फरियाद करने लगी कि उसकी शादी तीन महीने बाद तय है, लेकिन वह इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकती। युवती ने साफ कहा- "दरोगा जी, तीन महीने बर्दाश्त नहीं हो रहे, आप मेरे मंगेतर को बुलवाइए और आज ही निकाह कराइए।"

less than 1 minute read
UP news

दड़ियाल क्षेत्र की रहने वाली युवती का रिश्ता अजीमनगर के युवक से करीब एक साल पहले तय हुआ था। आठ दिन पहले ही शादी की तारीख रखी गई थी। तीन माह बाद बारात आने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन बुधवार शाम करीब 5 बजे युवती अचानक खौद पुलिस चौकी पहुंची और कुर्सी पर बैठकर चौकी इंचार्ज का इंतजार करने लगी।

युवती अपने फैसले पर अडिग रही

चौकी इंचार्ज के आने पर उसने अपनी पूरी बात रखी। पुलिसकर्मियों ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों परिवारों को चौकी पर बुलाया। देर शाम तक चली पंचायत के बाद आखिरकार दोनों पक्षों ने जल्द शादी कराने पर सहमति बना ली।

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने मंगेतर से तुरंत निकाह की जिद की थी। दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद समझौता हो गया है। निकाह की तारीख आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग