3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baba Vanga 2026 Predictions : 2026 में क्या होगा? बाबा वेंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणियां, जो आपको चौंका देंगी

Baba Vanga future predictions 2026 : क्या 2026 में सच में World War 3 होगा? AI इंसानों पर हावी होगा या एलियन से मुलाकात होगी? जानें 'बाल्कन की नास्त्रेदमस' बाबा वंगा की 6 सबसे डरावनी भविष्यवाणियां और उनकी सच्चाई।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Dec 01, 2025

Baba Vanga 2026 Predictions

Baba Vanga 2026 Predictions : 2026 में क्या होगा? बाबा वंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणियां, जो आपको चौंका देंगी

Baba Vanga viral predictions 2026 : इस दुनिया में रहस्य खत्म ही नहीं होते, और बाबा वेंगा की 2026 वाली भविष्यवाणियां तो सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए हैं। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कहीं एक नया इंटरनेशनल संकट, कहीं AI का बोलबाला, और कुछ तो एलियन से मिलने तक की बातें कर रहे हैं।

जैसे ही इन भविष्यवाणियों की नई-नई लहरें इंटरनेट पर आती हैं, बाबा वंगा का नाम फिर से सुर्खियों में आ जाता है। ये वही अंधी बल्गेरियाई महिला हैं, जिन्हें “बाल्कन की नास्त्रेदमस” भी कहते हैं। लोग कहते हैं उन्होंने प्रिंसेस डायना और इंदिरा गांधी जैसी बड़ी हस्तियों की मौत तक की भविष्यवाणी कर दी थी। वो भी बिना किसी ठोस सबूत के। अगर आप इन सब में दिलचस्पी रखते हैं, तो पहले बाबा वंगा को थोड़ा जान लीजिए।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था, और इनका जन्म 1911 में नॉर्थ मैसेडोनिया के स्ट्रुमिका में हुआ था। जब ये सिर्फ बारह साल की थीं, तब इनकी आंखों की रोशनी चली गई। उनके चाहने वालों को यही लगा कि इसी के बाद उनकी ‘दिव्यदृष्टि’ जागी। 70 और 80 के दशक में तो उनके दरवाजे पर लाइन लगने लगी। कोई घरेलू समस्या लेकर आता, तो कोई इंटरनेशनल मसले पर राय मांगता। बाद के सालों में वंगा ने शांति से अपना जीवन बिताया और 1996 में 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी मौत के काफी बाद, 5079 तक की घटनाओं का अंदाजा लगा लिया था। अब जानते हैं, 2026 के लिए उनकी सबसे डरावनी भविष्यवाणियां क्या थीं।

2026 की सबसे डरावनी भविष्यवाणियां | Baba Vanga 2026 Predictions

एक बड़ी इंटरनेशनल लड़ाई | 2026 global crisis predictions

कई कहानियों में दावा किया गया है कि बाबा वेंगा ने 2026 में किसी बड़े ग्लोबल झगड़े की बात कही थी, जो कई महाद्वीपों तक फैल सकता है। डिटेल साफ नहीं हैं। कहीं कोई देश या टाइमलाइन पक्की नहीं बताई गई, लेकिन लोग इसे तीसरे विश्व युद्ध से जोड़कर ही देखते हैं।

AI का बढ़ता असर | Baba Vanga AI prediction 2026

कुछ लोगों का कहना है कि वेंगा ने AI के बढ़ते दबदबे की भविष्यवाणी की थी। 2026 तक AI इंसानों की जगह फैसले लेने लगेगा, इंडस्ट्री बदलेगी, आम ज़िंदगी बदल जाएगी। ये बातें आज की चर्चाओं से तो मेल खाती हैं, लेकिन सब कुछ सुनी-सुनाई बातों पर ही टिका है।

एलियन से मुलाकात | Baba Vanga alien contact 2026

इंटरनेट पर एक और जबरदस्त चर्चा है कहा जा रहा है कि 2026 में इंसान एलियन लाइफ के टच में आएंगे। नवंबर में एक बड़ा स्पेसक्राफ्ट (3I/ATLAS) धरती के पास से गुजरने वाला है, तो इसी को लेकर हल्ला है। वैसे, इस पर कोई ठोस सबूत नहीं है कि वंगा ने वाकई ऐसा कुछ कहा था, लेकिन फिर भी ये उनकी पॉपुलर लीजेंड का हिस्सा बन गया है।

रूस से एक ताकतवर लीडर का उभरना | Baba Vanga Russia leader prophecy

कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2026 में रूस से एक ताकतवर “मास्टर” या वर्ल्ड लीडर उभरेगा कम से कम, वंगा से यही जोड़ दिया गया है। बाकी भविष्यवाणियों की तरह, ये भी काफी धुंधला और मेटाफोरिकल है, और फिर से, कोई पक्का सबूत नहीं मिलता।

क्लाइमेट में उथल-पुथल | Baba Vanga climate change 2026

कहा जाता है कि वांगा ने 2026 में जबरदस्त क्लाइमेट चेंज की चेतावनी दी थी सूखा, बाढ़, और खराब मौसम जो इकोसिस्टम को हिला देंगे। ये बातें आज के साइंटिफिक डर से तो मेल खाती हैं, लेकिन वांगा से इनका सीधा कनेक्शन नहीं मिलता।

एशिया की बढ़ती ताकत | Baba Vanga Asia rise prediction

एक और चर्चित अनुमान ये भी है कि 2026 में ग्लोबल पावर एशिया या चीन की ओर शिफ्ट हो सकता है शायद किसी रीजनल विवाद या विस्तार के साथ। लेकिन, ये भी ज्यादातर कयासों पर ही टिके हैं, न कि वांगा के किसी पक्के बयान पर।

कुल मिलाकर, बाबा वेंगा की 2026 की भविष्यवाणियों में डर, रहस्य और काफ़ी सवाल छुपे हैं सच क्या है, ये तो वक्त ही बताएगा।