26 नवंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chanakya Niti: कौन-सी आदतें छुड़ा देती हैं मां लक्ष्मी का साथ? जानें किसे नहीं मिलता धन

Goddess Lakshmi blessings : घर में लगातार झगड़े, तनाव और नकारात्मक माहौल होने पर मां लक्ष्मी का वास नहीं रहता और आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है. चाणक्य के अनुसार, शांतिपूर्ण वातावरण ही सुख, समृद्धि और धन को आकर्षित करता है.

2 min read
Google source verification
Chanakya Niti : इन लोगों से हमेशा नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी, हमेशा जीते हैं कंगाली का जीवन

Chanakya Niti : क्यों नहीं टिकता धन? चाणक्य ने बताए गरीबी के असली कारण (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Chanakya Niti for Lakshmi Kripa

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन, सौभाग्य और समृद्धि की देवी माना गया है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास हो और जीवन में कभी आर्थिक तंगी न आए. लेकिन आचार्य चाणक्य ने अपने नीति-शास्त्र में कुछ ऐसी आदतों और परिस्थितियों का उल्लेख किया है, जिनके कारण मां लक्ष्मी किसी घर में रहना पसंद नहीं करतीं. वे बताते हैं कि कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जिनके चलते घर में लगातार कंगाली, तनाव और परेशानियों का माहौल बना रहता है.

धन नहीं टिकता? चाणक्य ने बताए गरीबी के कारण

सबसे पहली बात, चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में हमेशा झगड़ा, विवाद और क्लेश का वातावरण हो, वह घर मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं है. आज की व्यस्त जीवनशैली में घरों में बहस या तनाव होना आम बात हो गई है, लेकिन जब यह आदत में बदल जाए और घर में रोजाना लड़ाई-झगड़ा होने लगे, तो यह अशुभ माना जाता है. लगातार नकारात्मक ऊर्जा बनने से घर का वातावरण दूषित होता है, और ऐसी जगह लक्ष्मी का वास स्थिर नहीं रह पाता.

लड़ाई-झगड़ा और नकारात्मकता से दूर रहें

चाणक्य आगे कहते हैं कि घर में रहने वाले लोगों का व्यवहार भी महत्वपूर्ण है. अगर परिवार के सदस्य एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम न रखें, तो घर में शांति नहीं रह सकती. जहां शांति का माहौल नहीं होता, वहां सुख और समृद्धि भी टिक नहीं पाती. इसलिए परिवार में मधुरता और समझदारी का होना जरूरी है.

क्लेश बढ़ने पर आती हैं मुश्किलें

मान्यता है कि घर में बढ़ता क्लेश सिर्फ आर्थिक तंगी ही नहीं लाता, बल्कि जीवन में कई तरह की मुश्किलें बढ़ा देता है. जब मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है, कमाई के साधन कम होने लगते हैं और घर में लगातार खर्चे बढ़ते जाते हैं. साथ ही मानसिक तनाव भी बढ़ता है, जिससे परिवार की खुशियां धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं.

लक्ष्मी को खुश करने का सरल उपाय | How to keep Lakshmi happy

चाणक्य का कहना है कि अगर आप चाहते हैं कि घर में धन-समृद्धि बनी रहे, तो परिवार में शांति बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद बढ़ाने के बजाय उन्हें तुरंत सुलझाना चाहिए. घर में साफ-सफाई, सकारात्मक सोच और आपसी सद्भाव बनाए रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है.