2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD LUCK CHARM FOR 2026 : जन्म तारीख के हिसाब से ये लकी चार्म साथ रखें, 2026 में बदल सकती है आपकी लाइफ

Lucky Charm Based on Your Date of Birth : अपनी जन्म तारीख (Moolank) के हिसाब से जानें कौन सा लकी चार्म (पीला रूमाल, ॐ लॉकेट, सिट्रीन, मोर पंख) आपको देगा सफलता, पैसा और प्यार।

2 min read
Google source verification
GOOD LUCK CHARM FOR 2026

GOOD LUCK CHARM FOR 2026 : जन्म तारीख के हिसाब से ये लकी चार्म साथ रखें

Moolank 2026 Good Luck Charms : 2026 आ रहा है, और सच कहें तो हर कोई चाहता है कि ये साल उसकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन साल बने। लोग गुड लक चार्म्स पर भरोसा करते हैं। कई बार ये सच में आपकी किस्मत का पासवर्ड बन जाते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि 2026 में कुछ अलग हो, तो क्यों न अपनी जन्म तारीख के हिसाब से कोई खास लकी चार्म साथ रखा जाए? हो सकता है यही आपकी लाइफ को नया मोड़ दे दे! चलिए, जल्दी से जानते हैं किस मूलांक के लिए कौन सा लकी चार्म है: (Numerology 2026)

नंबर 1

अगर आपकी जन्म तारीख का मूलांक 1 है, तो आपके ऊपर सूर्य की छाया है। 2026 वैसे भी सूर्य का साल है, तो आपके लिए पीला रूमाल साथ रखना बढ़िया रहेगा। ये आपकी पॉजिटिव एनर्जी और आत्मविश्वास को चार गुना कर देगा।

नंबर 2

मूलांक 2 वाले चंद्र ग्रह के साथ जुड़े हैं। आपको “ॐ” का लॉकेट पहनना चाहिए। ये लॉकेट 2026 में आपके लिए लकी चार्म की तरह काम करेगा, आपको अंदर से मजबूत बनाएगा और आपकी पर्सनैलिटी को दमदार बना देगा।

नंबर 3

अगर आप मूलांक 3 वाले हैं, तो आपके लिए बृहस्पति की ताकत सबसे खास है। सिट्रीन पत्थर अपने पास रखें। ये आपके लिए गुड लक, पैसा और तरक्की का रास्ता खोल देगा।

नंबर 4

मूलांक 4 वाले राहु के प्रभाव में रहते हैं। आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा—घोड़े की नाल की अंगूठी। इसे पहनने से नेगेटिविटी दूर होगी और लाइफ में क्लैरिटी आएगी।

नंबर 5

अगर आपका नंबर 5 है, तो बुध की एनर्जी आपके साथ है। एक हरा मोर पंख लें और उसे अपने फोन कवर के पीछे रख लें। इससे नेगेटिविटी दूर होगी, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधरेंगी और प्यार भी ज़िंदगी में दस्तक देगा।

नंबर 6

मूलांक 6 वाले शुक्र ग्रह के अंडर आते हैं। आपके लिए पर्स में एक छोटी बांसुरी रखना अच्छा रहेगा। ये आपको नए रिश्ते बनाने में मदद करेगी और आपकी ख्वाहिशें भी पूरी होंगी।

नंबर 7

अगर आपका नंबर 7 है, तो केतु का असर आपके ऊपर है। अपने पर्स में पीली सरसों रख लें। इससे बुरी नजर से बचाव होगा और आप अपने टारगेट्स आसानी से हासिल कर पाएंगे।

नंबर 8

मूलांक 8 वाले शनि ग्रह से जुड़े होते हैं। एक छोटी सी गदा हमेशा अपने पास रखें। ये आपको अपनी ताकत और हिम्मत दिखाने का हौसला देगी।

नंबर 9

अगर आप मूलांक 9 वाले हैं, तो मंगल ग्रह आपके साथ है। अपने पर्स या वॉलेट में छोटी सी हनुमान चालीसा रख लें और जब भी बाहर निकलें, इसे साथ ले जाना न भूलें। ये आपको सुरक्षा देगी और आपकी मनचाही इच्छाओं को पूरा करने में मदद करेगी।

तो बस, अपनी जन्म तारीख के हिसाब से ये लकी चार्म साथ रखें और देखिए 2026 में कैसे आपकी लाइफ बदलती है!