Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda CB350C Special Edition भारत में लॉन्च, Royal Enfield Classic 350 को देगी टक्कर, जानें क्या हैं नए फीचर्स

Honda CB350C Special Edition: होंडा ने भारत में अपनी नई CB350C बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। जानिए कीमत, खासियत और किन गाड़ियों से मुकाबला होगा?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Sep 26, 2025

Honda CB350C Special Edition Launched in India

Honda CB350C Special Edition Launched in India (Image: Honda India)

Honda CB350C Special Edition Launched in India: भारत में 350cc रेट्रो मोटरसाइकिल सेगमेंट लगातार पॉपुलर हो रहा है। इसी कड़ी में होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई बाइक CB350C Special Edition पेश की है। इसे बेंगलुरु में 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना स्टार्ट कर दिया है, डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी। इस गाड़ी को Honda BigWing शोरूम्स के जरिए भारत में बेंचा जाएगा।

Honda CB350C Special Edition का डिजाइन और नए बदलाव?

होंडा ने अपनी पॉपुलर CB350 बाइक को नए स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया है। इस एडिशन में नया लोगो, टैंक पर रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स और स्पेशल एडिशन बैज दिया गया है। टैंक और फ्रंट-रियर फेंडर पर बनी स्ट्राइप्स बाइक को ज्यादा प्रीमियम लुक देती हैं। इस एडिशन में नया लोगो, टैंक पर रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स और स्पेशल एडिशन बैज दिया गया है। टैंक और फ्रंट-रियर फेंडर पर बनी स्ट्राइप्स बाइक को ज्यादा प्रीमियम लुक देती हैं।

पीछे की ग्रैब रेल को क्रोम फिनिश के साथ पेश किया गया है जिससे इसमें क्लासिक टच आता है। सीट दो ऑप्शन ब्लैक और ब्राउन में उपलब्ध है। वहीं, कलर ऑप्शन में ग्राहक Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में से चुन सकते हैं।

Honda CB350C Special Edition के फीचर्स और टेक्नोलॉजी

भले ही इसका लुक क्लासिक है लेकिन इसमें कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।

  • डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • Honda Smartphone Voice Control System (HSVCS)
  • डुअल-चैनल ABS
  • Honda Selectable Torque Control (HSTC)
  • असिस्ट और स्लिपर क्लच
  • ये फीचर्स बाइक को रेट्रो और मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाते हैं।

Honda CB350C Special Edition का इंजन और परफॉर्मेंस

नई CB350C Special Edition में वही 348.36cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.8hp की पावर और 29.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।

किनसे होगा मुकाबला?

होंडा ने इस नई मोटरसाइकिल को सीधे तौर पर भारतीय बाजार की पॉपुलर रेट्रो बाइक्स के सामने उतारा है। इसका मुकाबला खास तौर पर Royal Enfield Classic 350, Jawa 42 और Yezdi Roadster जैसी बाइक्स से होगा। इस कीमत और फीचर्स के साथ होंडा ने इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर ली है।