Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग नोटिस जारी करने वाला कौन: डीके शिवकुमार

राहुल गांधी को नोटिस जारी करने पर भडक़े उप मुख्यमंत्री नोटिस से डरते नहीं, कानूनी रूप से देंगे जवाब, नोटिस जारी करने का अधिकार हमारे पास

2 min read
Google source verification

एक महिला के दो बार मतदान के दावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने पर उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आयोग की नोटिस से तनिक नहीं डरते।

उन्होंने कहा, चुनाव आयोग नोटिस जारी करने वाला कौन है? नोटिस जारी करने का अधिकार हमारे पास है। उनके पास स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का अधिकार है, नोटिस जारी करने का अधिकार नहीं है। हम इसका कानूनी रूप से जवाब देंगे।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के नोटिस से नहीं डरती। आयोग कांग्रेस के उजागर किए गए मुद्दों को ठीक करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। चुनाव आयोग को चुनावों के दौरान हुई अनियमितताओं के बारे में सूचित कर दिया है। उन गलतियों को सुधारना और कानून के अनुसार कार्रवाई करना उनका कर्तव्य है। नोटिस हमें डराते नहीं हैं। अगर कुछ गलत कहा है तो चुनाव आयोग शिकायत दर्ज करा सकता है। केवल चुनावी धोखाधड़ी की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया गया है। उन्हें बताया गया है कि धोखाधड़ी हुई है, सबूत खोजने की जिम्मेदारी उनकी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को जानकारी दी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी हमें सूचित किया है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है। हमने भी कुछ जानकारी मांगी है। राहुल गांधी संविधान और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।

पार्टी आलाकमान के फैसले का सभी को करना होगा पालन

केएन राजण्णा की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर उप मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि यह फैसला किस संदर्भ में लिया गया है, इससे सभी वाकिफ हैं। वे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। पार्टी हर चीज पर गौर करेगी और फैसला करेगी। उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। सभी को पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करना होगा।