Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara Crime : लूट का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस की इस ट्रिक के सामने फेल हो गई झूठी कहानी, आरोपी ने उगला सच

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर में 9 लाख रुपए लूट के मामले का राजतालाब थाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की लूट की झूठी कहानी पुलिस की इस ट्रिक के सामने फेल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Banswara Crime Robbery Case solved within 24 hours police trick proved false story to be failure truth revealed

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पलाश। फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर में बैंक से घर आ रहे व्यक्ति से 9 लाख रुपए लूट के मामले का राजतालाब थाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के घर से रुपए भी बरामद किए। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि मोहन कॉलोनी निवासी प्रबुद्ध व्यास पुत्र अनिल व्यास ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उनको कर्मचारी पलाश कलाल पुत्र राजेंद्र कलाल निवासी होली चौक पृथ्वीगंज हाल निवासी तिरुपति नगर सुबह 11 बजे अनिकेत गार्डन से बैंक में रुपए लेने गया था। लौटकर उसने बताया कि उसके साथ लूट हो गई।

पुलिस ने आरोपी के घर से जब्त किए रुपए

देवीलाल ने बताया कि इस मामले में गहन जांच के बाद आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। इस पर आरोपी ने सच उगल दिया और बताया कि रुपए उसने अपने घर में छिपाए हैं और रुपए की लालच में लूट की झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के घर से रुपए जब्त किए।

इस टीम ने किया खुलासा

एसआई गंगाराम, एएसआई अब्दुल हकीम, हैड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, घनश्याम सिंह, दीपक, दिलीप कुमार, महेंद्र, गोविंद पाटीदार, भोम सिंह, पवन कुमार, परेश पाटीदार के साथ ही साइबर सैल की मदद ली गई थी।