1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kuno Cheetah: देश में जन्मे चीते ने पहली बार अपने से अधिक वजनी नीलगाय का किया शिकार, राजस्थान में टेरिटरी की कर रहा तलाश

Cheetah Hunting in Rajasthan: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान पहुंचा ‘ज्वाला’ का शावक बारां जिले के रामगढ़ की पहाड़ियों में तीन दिन से डटा है। झाड़ियों और पहाड़ियों पर दिनभर आराम करता है। ट्रैकिंग टीम लगातार उसके साथ बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Kamal Mishra

Nov 30, 2025

Cheetah in Rajasthan

बारां जिले की पहाड़ियों पर बैठा चीता (फोटो-पत्रिका)

बारां। कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता ‘ज्वाला’ का शावक राजस्थान पहुंच गया है। भारत में जन्मा यह चीता शावक राजस्थान की जलवायु और जंगलों में खूब रच-बस रहा है। वह तीन दिनों से किशनगंज के रामगढ़ की पहाड़ियों में आराम कर रहा है। रामगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में उसने अपने से कई गुना भारी नीलगाय का भी शिकार किया।

देश में किसी देशी (भारत में जन्मे) चीते द्वारा इतने बड़े आकार के मवेशी का शिकार करने का यह पहला मामला है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के वन अधिकारी व विशेषज्ञ इसकी लगातार ट्रैकिंग कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार चीता सामान्यतः छोटे और मध्यम आकार के घास के मैदानों में रहने वाले जानवरों का शिकार करता है। वे काला हिरण, चीतल, सांभर के छोटे बच्चे, इम्पाला (बड़ा हिरण), खरगोश तथा कभी-कभी छोटे पक्षियों को भी शिकार बनाते हैं।

टेरिटरी की तलाश: एक माह से बॉर्डर क्षेत्र में कर रहा था मूवमेंट

श्योपुर के कूनो से राजस्थान के बारां जिले के रामगढ़ क्षेत्र की दूरी करीब 60 किमी है। ‘ज्वाला’ का यह शावक पिछले एक माह से श्योपुर जिले के सामान्य वन मंडल के आवदा क्षेत्र और श्योपुर-बारां बॉर्डर के जंगलों में घूम रहा था। अपनी टेरिटरी की तलाश में वह कई बार इसी क्षेत्र में नजर आया। तीन दिन पहले गुरुवार को उसने पार्वती नदी पार की और राजस्थान के बारां जिले के रामगढ़ जंगल में प्रवेश किया।

कूनो के चीतों का राजस्थान की ओर मूवमेंट

  • 26 दिसंबर 2023: नर चीता ‘अग्नि’ कूनो से बारां जिले में पहुंचा।
  • 4 मई 2024: चीता ‘पवन’ करौली जिले की सीमा तक पहुंच गया।
  • 11 अगस्त 2025: मादा चीता ‘ज्वाला’ चंबल नदी पार कर सवाईमाधोपुर जिले में आ गई थी।

चीतों के लिए मुफीद हाड़ौती के जंगल

जानकारों का कहना है कि चीतों के लिए राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र के जंगल उपयुक्त हैं। चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत से पहले विशेषज्ञों ने इसी क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी थी। इसमें मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व, शेरगढ़ और भैंसरोडगढ़ तक को शामिल किया गया था। करीब 17 हजार वर्ग किमी के प्रस्तावित चीता कॉरिडोर में राजस्थान का लगभग 6500 वर्ग किमी क्षेत्र- कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के जंगल को महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया।

ट्रेंकुलाइज का प्लान नहीं

चीता शावक कूनो के बाहर अलग-अलग क्षेत्रों में मूवमेंट कर रहे हैं। यह शावक भी कुछ दिनों से श्योपुर-बारां बॉर्डर के इलाके में था। अभी इसे ट्रेंकुलाइज कर वापस लाने का कोई प्लान नहीं है। -उत्तम कुमार शर्मा, फील्ड डायरेक्टर, चीता प्रोजेक्ट, कूनो