
युवक पूर्व में विद्युत वितरण निगम की एफआर टीम में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम करता था। इस मामले में राजस्थान पत्रिका के 11 सितंबर के अंक में सीसी टीवी फुटेज के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी कमल नायक निवासी गजनपुरा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
शहर में कई जगह आए दिन हो रही थी वारदात
बारां. कोतवाली पुलिस ने विद्युत वितरण निगम के खंभों पर लगे आइसोलेटर (जीओ) के कॉपर पाइप चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक पूर्व में विद्युत वितरण निगम की एफआर टीम में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम करता था। इस मामले में राजस्थान पत्रिका के 11 सितंबर के अंक में सीसी टीवी फुटेज के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी कमल नायक निवासी गजनपुरा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
नए सिरे से की जांच तो मिली सफलता
प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी कोतवाली के हैड कांस्टेबल गुलाब चन्द ने बताया कि कुछ दिनों पहले मिनी सचिवालय भवन की एसी की केबल अज्ञात शातिर काटकर ले गए थे। इस मामले में जांच की जा रही थी। इसी बीच निगम के खंभे से कॉपर पाइप चोरी करने का मामला उजागर हुआ तो फिर अधिकारियों के आदेशानुसार नए सिरे से जांच शुरू की गई। इसमें मांगरोल रोड पर एक कबाड़ी के पास से एसी की केबल बरामद हुई। कबाड़ी ने अन्ता निवासी एक स्मैकची युवक द्वारा बेचने की सूचना दी। इस पर दोनों को पकड़ा गया तथा कोटा रोड पर बिजली खंभे से केबल चोरी के फुटेज के आधार पर गजनपुरा निवासी युवक कमल नायक को गिरफ्तार किया। बाद में उसे जेल भेज दिया।
पत्रिका ने उजागर किया
विद्युत निगम कर्मचारियों का कहना है कि पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के दिन ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। वारदात के फुटेज व आरोपी की जानकारी के लिए पुलिसकर्मियों के फोन आ गए थे। 12 सितंबर को आरोपी को डिटेन कर लिया था। अब जीओ के कॉपर पाइप आदि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा है। पिछले 12 दिनों से तो इस मामले में पूर्ण शांति है।
Published on:
26 Sept 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

