Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिलिया में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी लेटर थमाकर लगाया 14.59 लाख का चूना

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर की एक तथाकथित एजुकेशन कंसल्टेंसी फर्म ने युवक को लंदन की यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने का झांसा देकर करीब 14 लाख 59 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई है।

2 min read

बरेली। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर की एक तथाकथित एजुकेशन कंसल्टेंसी फर्म ने युवक को लंदन की यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने का झांसा देकर करीब 14 लाख 59 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बारादरी के स्टेडियम रोड निवासी सत्य प्रकाश का आरोप है कि डीडीपुरम निवासी रमनीत सिंह, जसप्रीत सिंह और उनकी नानी दविंदर कौर ने अपनी फर्म एड्यूलाइफ काउंसलिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठी। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिलिया और दूसरी यूनिवर्सिटियों में एडमिशन दिलाने का भरोसा दिलाया। झांसे में आकर उन्होंने सितंबर 2022 से फरवरी 2024 के बीच करीब 12.74 लाख रुपये ऑनलाइन और 1.85 लाख रुपये नकद दिए। रकम मिलने के बाद आरोपियों ने उन्हें फर्जी ऑफर लेटर और कागजात थमा दिए।

जब सत्य प्रकाश ने विदेश भेजने या पैसे लौटाने की बात की, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और धमकाने लगे। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसी दौरान उसके नाम पर एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में खाते खुलवाए, और उसके ब्लैंक चेक पर साइन कराकर रख लिए, जिन्हें अब गलत तरीके से इस्तेमाल करने की धमकी दी जा रही है।

सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत करते हुए अपनी जान का भी खतरा बताया है। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग