3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Murder: राजस्थान में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

नाबालिग बेटे ने पैसों को लेकर अपनी मां की हत्या कर दी। बेटे ने सरिए से मां पर हमला किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Mother murder, Mother murder in Bharatpur, Son kills mother, Bharatpur News, Bharatpur Murder News, Rajasthan Murder News

फाइल फोटो- पत्रिका

कामां। कामां थाने के गांव राधानगरी निवासी एक नाबालिग कलयुगी बेटे ने 7 हजार रुपए के लिए अपनी मां के सिर पर सरिए से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कामां थाने के एसआई अन्तूलाल मौके पर पहुंचे।

हत्या का मामला दर्ज

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले को लेकर मृतका के पति ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। एसआई अन्तूलाल ने बताया कि राधानगरी निवासी नाबालिग बेटे ने अपनी मां रूकसीना से 7 हजार रुपए देने की बात कही। मां के इनकार करने पर बेटे ने घर पर सरिए से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पति सौराव मेव ने अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का बेटा उत्तर प्रदेश के मथुरा से 10 हजार रुपए लेकर आया था। उसने 3 हजार रुपए खर्च कर दिए और 7 हजार रुपए अपनी मां रूकसीना को दे दिए थे।