Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सीएम मोहन यादव के रास्ते और हेलीपैड खोदे, मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम मोहन यादव चुनाव प्रचार के लिए गए बिहार, महागठबंधन पर रास्ते और हेलीपैड खोदने का आरोप लगाया

2 min read
Google source verification
MP CM Mohan Yadav's roads and helipads dug in Bihar

cm mohan yadav- file pic

CM Mohan Yadav- बिहार में राजनैतिक सरगर्मी शबाब पर है। पहले दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए के उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चुनावी सभाएं ले रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने बिहार में तीन चुनावी कार्यक्रमों में भाग लिया, रोड शो किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने विपक्षी महागठबंधन पर उन्हें रोकने के लिए रास्ते और हेलीपैड तक खोद देने का गंभीर आरोप लगाया।

सीएम मोहन यादव ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

आज बिहार पहुंचा तो मालूम पड़ा कि विरोधियों ने मुझे रोकने के लिए रास्‍ते और हेलीपैड खोद दिए थे। ऐसे ही दशकों तक बिहार के विकास को भी लूट व अंधकार के पर्याय 'पंजा' और 'लालटेन' वालों ने रोक रखा था।

लेकिन उन्हें सूचित हो कि अपने लोगों के बीच आने के लिए मैं जान की बाजी लगा दूंगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव को बीजेपी ने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। वे लगातार वहां के दौरे भी कर रहे हैं। 4 नवंबर को भी सीएम मोहन यादव पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे। मनेर विधानसभा में भी उनकी जनसभा और रोड शो था जिसे रोकने का षड्यंत्र रचा गया।

सीएम मोहन यादव का सभा स्थल तक का पहुंच मार्ग खोद दिया गया। इतना ही नहीं, जहां उनका हेलीकाप्टर उतरना था, उस हेलीपैड को भी खोद डाला। सीएम मोहन यादव ने मनेर में जनसभा में ही यह बात बताई। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि मेरे रास्ते और हेलीपैड को खोद दिया गया है। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस ओर राजद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जो करो, मैं अपने लोगों से मिलने के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।

मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी नितिन नबीन, मनेर विधानसभा सीट के प्रत्याशी जितेंद्र यादव और मधेपुरा विधानसभा सीट से कविता साह के समर्थन में प्रचार किया। उनके रोड शो में खासी भीड़ उमड़ी।