Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात: दो रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी, इन 8 जिलों को होगा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश को मोदी सरकार ने दो बड़ी रेल परियोजनओं की सौगात दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में आर्थिक मामलों मंत्रिमंडल समिति की बैठक हुई। जिसमें सरकार के द्वारा 24,634 करोड़ रुपए लागत वाली चार बहुत महत्वपूर्ण ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश को भी बड़ी सौगात मिली है।

वडोदरा - रतलाम के बीच 259 किमी रेललाइन को मंजूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वडोदरा–रतलाम तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इसकी अनुमानित लागत 8,885 करोड़ रुपए है और यह पूरा सेक्शन गुजरात और मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगा। इस नई रेल लाइन परियोजना से गुजरात के वडोदरा, पंचमहल और दाहोद जिलों को और मध्यप्रदेश के झाबुआ और रतलाम जिलों को फायदा होगा।

इटारसी–भोपाल–बीना 237 किमी रेललाइन को मंजूरी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इटारसी–भोपाल–बीना 237 किमी लंबी तीसरी रेललाइन की जानकारी देते हुए बताया कि यह काफी लंबा और इंपॉर्टेंट सेक्शन है। 237 किमी के इस प्रोजेक्ट से टूरिज्म कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही 32 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन होने से बचेगा जो 1.3 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है। रेल विभाग का कहना है कि इटारसी–भोपाल–बीना चौथी रेल लाइन परियोजना से दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जाने या आने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही सांची और भीमबेटका जैसे यूनेस्को स्थलों तक पहुंच भी आसान होगी।

वडोदरा-रतलाम तीसरी और चौथी रेललाइन की लंबाई 259 किलोमीटर होगी। जिसकी अनुमानित लागत 8,885 करोड़ रुपए है। इसमें रेलवे 95 रोड अंडर ब्रिज/ओवर ब्रिज बनाएगा। साथ ही 2 रेल ओवर ब्रिज और 4 टनल होंगे।

इटारसी–भोपाल–बीना चौथी रेल लाइन की लंबाई 237 किलोमीटर होगी। जिसकी अनुमानित लागत 4,329 करोड़ रुपए होगी। इसमें 82 रोड अंडर ब्रिज/ओवर ब्रिज और 9 टनल होंगे। इससे रायसेन, सागर, विदिशा, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम जिलों को फायदा पहुंचेगा।