MP Weather Heavy Rain alert (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है लिकन पूरे प्रदेश से विदा होने में अभी थोड़ा समय है। इस समय साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एमपी के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक्टिव, जिसका असर अगले 48 घंटे तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 13 जिलों में भारी बारिश(Heavy Rain) का यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज एमपी के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अक्टूबर को एमपी के पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में भारी बारिश(Heavy Rain) होने की चेतावनी दी है। वहीं 5 अक्टूबर को प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।
अक्टूबर माह मौसम का संक्रमण काल कहलाता है, इसलिए इस माह में मौसम मिला जुला रहने की संभावना है। विंड पैटर्न में बार-बार बदलाव होगा। ऐसे में पूरे माह तापमान का उतार चढ़ाव बना रहेगा। ऐसे में सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत होती है। क्योंकि यह मौसम का संक्रमणकाल होता है।
Published on:
03 Oct 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग