Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karregutta CRPF Camp: कर्रेगुट्टा पहाड़ पर CRPF का नया कैंप शुरू, नक्सलवाद खत्म करने की तैयारी तेज

Karregutta CRPF Camp: छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में CRPF ने नया कैंप और FOB स्थापित कर दिया है। CRPF DG ने यहां रात्रि विश्राम कर जवानों के साथ ऑपरेशनल गतिविधियों की समीक्षा की।

less than 1 minute read
Google source verification
कर्रेगुट्टा पहाड़ पर CRPF का नया कैंप खुला (photo source- Patrika)

कर्रेगुट्टा पहाड़ पर CRPF का नया कैंप खुला (photo source- Patrika)

Karregutta CRPF Camp: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर मौजूद कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर अब CRPF का कैंप बनाया गया है। एंटी-नक्सल ऑपरेशन को मज़बूत करने के लिए यहां एक फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) भी बनाया गया है। CRPF के डायरेक्टर जनरल (DG) ने खुद कैंप में रात बिताई और जवानों के साथ ऑपरेशनल एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया।

Karregutta CRPF Camp: नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार की तैयारी

CRPF के DG ने कहा कि कर्रेगुट्टा पहाड़ों में ऑपरेशन नक्सल विरोधी ऑपरेशन में एक अहम कदम है। वहां बनाया गया नया FOB सुरक्षा बलों की मौजूदगी को मज़बूत करेगा और भविष्य के ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाएगा।

जवानों के मनोबल को बढ़ाया

DG ने कैंप में रात बिताई, और अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने ऑपरेशनल ज़ोन में टैक्टिक्स पर चर्चा की और कहा कि सैनिकों का जोश और लगन प्रेरणा देने वाली थी। उन्होंने दोहराया कि नक्सलवाद को जल्दी खत्म करना हमारा साझा लक्ष्य है, और सुरक्षा बल इस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं।

सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और मजबूत

Karregutta CRPF Camp: कर्रेगुट्टा हिल्स छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर एक सेंसिटिव इलाका माना जाता है। वहां लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन के बाद यह नया कैंप बनाया गया है। FOB के खुलने से इलाके में सिक्योरिटी और सर्विलांस की क्षमता और मजबूत हुई है।