Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांतारा’ के ब्रह्मराक्षस को जाएंगे भूल, जब देखेंगे फिल्म ‘दशेरा’ में वाघमाता का तांडव

Upcoming Movie: ‘कांतारा’ के ब्रह्मराक्षस को देख-देख के बोर हो गए हैं, तो अब आपके लिए पेश है- ‘दशेरा’ की वाघमाता। फिल्म की कहानी जंगल की दैवीय शक्ति और गांव के भोले-भाले लोगों के इर्द-गिर्द गढ़ी गयी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 23, 2025

Dusshera Movie Poster

‘दशेरा’ फिल्म का पोस्टर। (इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम)

Upcoming Movie Dusshera: अगर आप ‘कांतारा’ (Kantara: Chapter 1) के ब्रह्मराक्षस से रोमांचित हो चुके हैं और अब कुछ नया और भी दिलचस्प चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए ‘दशेरा’ के लिए। यह फिल्म आपको जंगल की गहराइयों में ले जाएगी, जहां दैवीय शक्ति वाघमाता का राज है। कहानी गांव के भोले-भाले लोगों और प्रकृति की अलौकिक शक्ति के बीच के अनोखे रिश्ते को बयां करती है। रहस्य, रोमांच और आस्था से भरी इस यात्रा में, ‘दशेरा’ आपके दिल और दिमाग को झकझोर देगी।

टीजर ने बढ़ाया रोमांच

आपने अब तक जंगल की बहुत सी फिल्में देखी होंगी। लेकिन ‘दशेरा’ (Dusshera) की कहानी थोड़ी अलग है। ऐसा मेकर्स दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म भक्ति, शक्ति और रहस्यों से भरी है। कहानी रहस्यमय जंगल और आबाबारी गांव (गुजरात) के लोगों पर आधारित है।

पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म (Dusshera) का धमाकेदार टीजर रिलीज किया था, जिसे देख लोग हैरान हो गए थे। टीजर में साफ-साफ दिखाया गया है कि कोई 'जंगल की देवी' हैं। जिससे लोगों की आस्था और विश्वाश जुड़ी हुई है। जीव-जंतुओं की भी वहीं रक्षक हैं। उनकी लड़ाई किससे है, ये देखना दिलचस्प है? टीजर दमदार है, लोगों को फिल्म का इंतजार है।

टीजर देखने के बाद एक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, “क्या मस्त फिल्म की कहानी है यार।”
दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, “मजा आएगा फिल्म देखने में।”

बता दें पिछले दिनों टीम ‘दशेरा’ ने डांग जिले में ‘वाघमाता’ की 50×50 फीट की भव्य विशाल रंगोली बनाई। टीम के साथ मिलकर आबाबारी गांव के लोगों ने हाथ भी बटाया। रंगोली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के विचार से प्रेरित थी। इसमें सबसे विशेष बात यह रही कि प्रत्येक रंग, फूल और सामग्री पूरी तरह से स्थानीय बाजार और कलाकारों से ही प्राप्त की गई। गांववासियों का उत्साह देखने लायक था। कोई रंग भर रहा था, कोई फूलों की माला गूंथ रहा था, तो बच्चे दीये जलाकर चारों ओर उजाला फैला रहे थे।

आखिर कब होगी ‘दशेरा’ रिलीज

जंगल की रहस्यमयी ‘दशेरा’ फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स ने कोई हिंट नहीं दिया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो ये फिल्म साल के अंत या फिर शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिल्म में जगदीश इटालिया, आनंद देव नाइक, कार्तिक जे, मानसी नाइक, युग इटालिया समेत कई दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं।