Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर नौकरानी ने रिवॉल्वर से की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र के नयागांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हुई। जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में कार्यरत नौकरानी ने उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

less than 1 minute read
Google source verification

Chitrkoot news: एमपी सीमा से सटे चित्रकूट थाना क्षेत्र के नयागांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में कार्यरत एक नौकरानी ने उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतका की पहचान सुमन निषाद (24) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कटरा गूदर गांव की निवासी थी। सुमन अपनी मां सुधिया के साथ पूर्व विधायक के नयागांव स्थित आवास पर पिछले कुछ समय से घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी।

गोली की आवाज से मचा हड़कंप

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक गोली चलने की आवाज से घर में हड़कंप मच गया। जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो सुमन खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। उसे तत्काल जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शादी तय थी, मां से हुई थी बहस

प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले सुमन किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इस बात पर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। इसी बात से आहत होकर सुमन ने आत्मघाती कदम उठाया।

तकिये के नीचे रखी थी रिवॉल्वर

पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर तकिये के नीचे रखी थी, जिसे सुमन ने उठाकर खुद को कनपटी पर गोली मार ली।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना पर चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के साथ रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया। देर शाम सतना से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।

एसपी सतना आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।