
फोटो पत्रिका
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा चौराहे के निकट होटल विकास में खाना खाते समय युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस मंगलवार शाम घटना स्थल पर लेकर गई, जहां सीन रि-क्रिएट किया गया। मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर डेट निवासी ईश्वरसिंह ने पुलिस को बताया कि होटल में घुसने के बाद सबसे पहले विनोद गुर्जर ने फायरिंग की थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने, हर्षवर्धन सिंह आदि ने भी फायरिंग की थी। मृतक मोड का मिन्नाणा निवासी अजयराज सिंह को किसने गोली मारी थी। इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस यही बात पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब तीन-चार आरोपियों ने फायरिंग की थी तो फिर अजयराज सिंह की मौत किसकी ओर से चलाई गई गोली से हुई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि भैरू झूंपड़ा ने भी फायरिंग की थी। जब पुलिस ने पूछा कि अजयराज सिंह को गोली किसने मारी थी तो आरोपी इस सवाल पर टालमटोल करता दिखा।
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक जून की रात सेमलपुरा चौराहे स्थित एक होटल की छत पर मोडजी का मिन्नाणा निवासी अजयराज सिंह व उसके साथी खाना खा रहे थे। वहां मौजूद विरोधी गुट के मनोज चौधरी ने रेकी कर अजयराज सिंह झाला की लोकेशन देकर गंगरार के डेट निवासी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह व उसके साथियों को होटल पर बुलाया। ईश्वर सिंह अपने 3 गाड़ियों में 15 साथियों के साथ होटल पहुंचे और अजयराज सिंह व उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अजयराज सिंह की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अजयराज सिंह की दो कार में तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
इस मामले में ओमप्रकाश शर्मा की ओर से दी गई रिपोर्ट पर कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह निर्देशन व विनय चौधरी के सुपरविजन में कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम की टीम ने मुख्य आरोपी गंगरार थानान्तर्गत डेट गांव निवासी ईश्वरसिंह उर्फ हरिओम सिंह पुत्र अक्षय सिंह चौहान व भैरूसिंह जी का चौकियां निवासी राजपाल सिंह पुत्र दलपत सिंह को उदयपुर में हिरण मगरी स्थित सेक्टर नंबर 4 मनवाखेड़ा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ईश्वरसिंह की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी की टीम ने आरोपी राजपाल को चौकियां गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ईश्वरसिंह गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपी एक नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल, पाइप व कार जब्त की है। इस मामले में अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भैरू झूंपड़ा सहित अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
29 Oct 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

