7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Kyle Jamieson ruled out: इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्‍यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन शरीर में अकड़न के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Oct 25, 2025

Kyle Jamieson ruled out

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन। (फोटो सोर्स: IANS)

Kyle Jamieson ruled out: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन शनिवार को बे ओवल में अभ्यास के दौरान बायीं ओर अकड़न महसूस करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने पुष्टि की है कि 30 वर्षीय जैमीसन आगे की जांच के लिए आज दिन में क्राइस्टचर्च स्थित अपने घर लौटेंगे। संचालन संस्था ने यह भी कहा कि वे नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जैमीसन की वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं।

न्‍यूूूूूूूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने बताया कि काइल जैमीसन को गेंदबाजी करने के बाद अपनी पसली में कुछ अकड़न महसूस हुई और हम गर्मियों के इस समय में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। हमें लगा कि उनके लिए इस वनडे सीरीज से बाहर रहना और 5 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को तैयार करने का पूरा मौका देना ही बेहतर होगा।"

वाल्टर ने यह भी कहा कि शनिवार को फोर्ड ट्रॉफी एकदिवसीय प्रतियोगिता के शुरुआती दौर के समापन के बाद वनडे टीम में जैमीसन के प्रतिस्थापन की पुष्टि की जाएगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड रविवार को टॉरंगा के बे ओवल में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत करेंगे, और उसके बाद क्रमशः 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को हैमिल्टन और वेलिंगटन में मैच खेले जाएँगे। इंग्लैंड ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 1-0 से जीती थी, जिसमें दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।

न्यूज़ीलैंड टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।

इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड।