
Shreyas Iyer Health Update: सिडनी के अस्पताल में उपचाराधीन श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स: एक्स@/IS_Netwrk)
Shreyas Iyer Health Update: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी वनडे में कैच लेते समय चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को पसलियों में चोट और इंटरनल ब्लीडिंग के चलते सोमवार को सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था। मंगलवार को ताजा अपडेट के अनुसार, अब श्रेयस सुरक्षित हैं। उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थित बताई जा रही है।
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपका था। इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी। सोमवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद पता चला कि पसली के ठीक नीचे शरीर का एक हिस्सा फट गया, जिससे गंभीर आंतरिक रक्तस्राव हुआ है।
घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। हालांकि इससे पहले ही उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। मंगलवार का आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अब सुरक्षित हैं और उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें अभी कुछ दिन और अस्पताल में ही रहना होगा।
सोमवार को बीसीसीआई की ओर से जानकारी दी गई थी कि बोर्ड श्रेयस की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और उनके परिवार को हर अपडेट दे रहा है। बीसीसीआई बयान में कहा कि श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से उबर रहे हैं।
Updated on:
28 Oct 2025 07:33 am
Published on:
28 Oct 2025 06:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग

