10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदीपुर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू: पिनान से बालाजी तक का 5 यात्रियों का किराया होगा 36000 रुपए

Mehandipur Balaji Helicopter Service: मेहंदीपुर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। जानिए ​दिल्ली, जयपुर और पिनान से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने में कितना समय लगेगा।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Dec 08, 2025

Mehandipur Balaji Helicopter Service

Photo- Patrika

Mehandipur Balaji Helicopter Service : मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेंहदीपुर बालाजी धाम में सोमवार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। प्रथम उड़ान सुबह 11 बजे पिनान से बालाजी धाम के लिए रवाना हुई, जिसमें पांच श्रद्धालु शामिल थे। हेलीकॉप्टर सेवा के तहत दिल्ली, जयपुर और पीनान से श्रद्धालु कम समय में बालाजी धाम के दर्शन कर सकेंगे। प्रत्येक उड़ान में केवल पांच यात्री ही यात्रा कर सकेंगे, जिनकी सीट कंपनी की वेबसाइट और फोन कॉल के माध्यम से बुक की जा सकेगी।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी ‘पंच गौरव’ योजना में शामिल है। हेलीकॉप्टर सेवा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और राजस्व में सुधार होगा। जिला प्रशासन ने कंपनी के साथ एमओयू किया है, जिसके तहत हर लैंडिंग पर पंचायत को पांच हजार रुपए शुल्क मिलेगा। भविष्य में दौसा जिले के अन्य पर्यटन स्थल जैसे आभानेरी को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।

विधायकों ने लिया हेलीकॉप्टर राइड का आनंद

सेवा के शुभारंभ पर सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा और लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने हेलीकॉप्टर की राइड ली। उन्होंने बालाजी मंदिर और तीन पहाड़ के भैरव बाबा मंदिर पर पुष्पवर्षा की। विधायकों ने इसे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की सराहनीय पहल बताया।

श्रद्धालुओं के अनुभव

पहली बार हेलीकॉप्टर से बालाजी धाम पहुंचे श्रद्धालु यशोदा ने बताया कि पिनान से हेलीकॉप्टर की यात्रा अद्भुत रही। उन्होंने बताया कि राइड में पहाड़ों, आभानेरी और झाझीरामपुरा का दृश्य बहुत सुंदर दिखा। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान में थोड़ी डर लगी, लेकिन अनुभव अत्यंत आनंददायक रहा।

यात्रा का खर्च

हवाई सेवा संचालित करने वाली कंपनी के मनोज कुमार ने बताया कि पिनान से मेंहदीपुर बालाजी की प्रत्येक राइड में पांच यात्रियों के लिए शुल्क 36 हजार रुपए तय किया गया है।

इस सेवा के तहत श्रद्धालु दिल्ली, जयपुर और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे बालाजी धाम, आभानेरी बावड़ी, झाझीरामपुरा और पपलाज माता मंदिर तक यात्रा कर सकेंगे। भविष्य में जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Year End Offer

Get Best Offers on Top Cars

image