Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से लाया गया भारत वापस; धोखाधड़ी के आरोप में है मामला दर्ज

Uttarakhand News: भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से वापस भारत लाया गया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में मामला दर्ज है।

less than 1 minute read
Google source verification
fugitive jagdish punetha brought back to India from uae case registered on charges of fraud

भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से लाया गया भारत वापस। फोटो सोर्स-IANS

Uttarakhand News: उत्तराखंड के भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से पकड़कर वापस भारत लाया गया है। उसके खिलाफ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में मामला दर्ज है। CBI ने इंटरपोल चैनलों के जरिए UAE से भगोड़े जगदीश पुनेठा की वापसी का समन्वय किया।

जगदीश पुनेठा को वापस लाया गया भारत

CBI ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से 13 नवंबर को UAE से भगोड़े जगदीश पुनेठा की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया गया है। CBI के मुताबिक, जगदीश पुनेठा के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। इसी बीच वह UAE भाग गया। CBI ने उसका पता लगाने और पकड़ने के लिए UAE अधिकारियों के साथ समन्वय किया।

जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस

उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर CBI ने 6 मई को इंटरपोल के जरिए जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया। इसके बाद, वहां आरोपी की तलाश शुरू हुई। UAE में गिरफ्तारी होने के बाद उत्तराखंड पुलिस की एक टीम उसे वापस लाने के लिए वहां गई। गुरुवार को पुनेठा को दिल्ली लाया गया। इंटरपोल की ओर से जारी रेड नोटिस भगोड़ों पर नजर रखने के लिए दुनियाभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं। पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के जरिए समन्वय करके 150 से ज्यादा वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।