Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्ली के बच्चे गायब, भतीजी ने चाचा-चाची के पूरे परिवार पर दर्ज कराया केस

Cat Dispute:बिल्ली के बच्चे गायब होने के मामले में एक युवती ने अपने चाचा-चाची सहित उनके पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने स्कूटी की डिग्गी में भरकर बिल्ली के बच्चे गायब किए। विरोध करने पर उन्होंने भतीजी को धमकी भी दी। ये अजीबोगरीब विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
A case has been filed in Dehradun over the disappearance of kittens

देहरादून में बिल्ली के बच्चे गायब होने पर भतीजी ने चाचा-चाची पर केस दर्ज कराया है

Cat Dispute:बिल्ली के बच्चे गायब होने के मामले में एक दंपति और उनके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ये मामला अजीबोगरीब मामला देहरादून के धर्मपुर में सामने आया है। यहां इसमें बिल्लियों को लेकर हुए झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मपुर निवासी रश्मि धीमान ने थाना नेहरू कॉलोनी में अपने चाचा उमेश धीमान, उनकी पत्नी सुमन धीमान और उनके बेटों शुभम धीमान, विशाल धीमान और सश्रम धीमान के खिलाफ मारपीट की धमकी देने और बिल्लियों के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है। रश्मि ने पुलिस को बताया कि 12-13 मार्च को एक बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ उनके घर आई। वह अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। रश्मि ने बिल्ली के बच्चों की देखभाल शुरू की। उनके चाचा उमेश धीमान और चाची सुमन धीमान उसी आंगन में अलग मकान में रहते हैं। उनको बिल्लियों से आपत्ति थी। रश्मि का आरोप है कि उनके चाचा ने बिल्ली के बच्चों को अपनी स्कूटी की डिग्गी में बंद कर कहीं छोड़ दिया। रश्मि ने इस बारे में अपनी चाची से बात की तो चाची और उनके तीनों बेटों ने रश्मि को घर में घुसकर मारने की धमकी दी। रश्मि की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्कूल का ताला तोड़ छोड़े पटाखे

देहरादून में एक स्कूल के ताले तोड़कर पटाखे छोड़ने का मामला सामने आया है। दीवाली की छुट्टियों के बाद शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर बस्ती नत्थनपुर में जब स्टाफ और बच्चे पहुंचे तो हैरान रह गए।स्कूल के ताले टूटे हुए थे। अंदर कमरों में पटाखों का बारूद और कबाड़ बिखरा हुआ था। क्लास में बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाया गया स्मार्ट टीवी और रिमोट सहित तमाम सामान भी टूटा हुआ था।शिक्षिका अंजु बिष्ट ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अभिभावक शिक्षक समिति की बैठक भी बुलाई। उन्होंने बैठक में शिक्षकों और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता उपाय करने की मांग उठाई है।

ये भी पढ़ें- ट्रक के भीतर प्रेमिका की हत्या, 160 किमी दूर ले जाकर फूंक डाली लाश, खुलासे से लोग सन्न