
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। फोटो:IANS
Weather News: उत्तराखंड में 26 तक मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रविवार से हवाओं की तफ्तार में और तेजी आ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। बाकी जिलों में भी झोंकेदार हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट किया गया है। रविवार को नैनीताल, पिथौरागढ़ के साथ चंपावत में भारी बारिश, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने के आसार हैं। बाकी जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलेंगी। इस तरह का मौसम 26 मई तक रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की हानि, झोंकेदार हवाओं से कच्चे और असुरक्षित मकानों को नुकसान, हुआ है।
उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर सामान्य से कम तापमान चल रहा है। देहरादून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस मौसम में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। खासतौर पर कटी हुई फसलों को सुरक्षित रखने के साथ आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाएं चलने पर सुरक्षित जगह रहें।
Updated on:
23 May 2025 09:37 am
Published on:
23 May 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
