10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में मौसम का कहर, 26 तक भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट

Weather News: उत्तराखंड में इस बार मई के महीने में अब तक 76 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (46.1 मिमी) से 65% अधिक है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में सामान्य से 100 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand weather,Uttarakhan rain, rain, rain alert, weather news

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। फोटो:IANS

Weather News: उत्तराखंड में 26 तक मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रविवार से हवाओं की तफ्तार में और तेजी आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। बाकी जिलों में भी झोंकेदार हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट किया गया है। रविवार को नैनीताल, पिथौरागढ़ के साथ चंपावत में भारी बारिश, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने के आसार हैं। बाकी जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलेंगी। इस तरह का मौसम 26 मई तक रहेगा।

आज और कल मौसम का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की हानि, झोंकेदार हवाओं से कच्चे और असुरक्षित मकानों को नुकसान, हुआ है।

सामान्य से कम चल रहा तापमान

उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर सामान्य से कम तापमान चल रहा है। देहरादून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें: मौसम ने बदला रूप: आंधी, बारिश और ओलों का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आम लोगों को दी गई सलाह

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस मौसम में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। खासतौर पर कटी हुई फसलों को सुरक्षित रखने के साथ आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाएं चलने पर सुरक्षित जगह रहें।