27 नवंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां कहां है…नाले में पत्थरों के ढेर के नीचे से झांकती साड़ी देख कांप उठी रूह, सनसनीखेज हत्याकांड से हड़कंप

Crime News:पापा मां कहीं दिखाई नहीं दे रही है… कई जगह तलाश के बाद भी मां का सुराग नहीं लगा और पिता गोलमोल जवाब देकर बेटे को गुमराम करने में जुटा रहा। बेटे ने पुलिस चौकी पहुंच सर्च ऑपरेशन चलवाया तो नाले में पत्थरों के ढेर के नीचे से झांकते साड़ी के एक टुकड़े ने पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया। नजारा देख लोगों की रूह कांप उठी।

2 min read
Google source verification
In Narayanbagh of Chamoli district of Uttarakhand, a man murdered his wife and buried her body under a pile of stones near a drain

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:दूर जंगल के पास नाले में पत्थरों के ढेर के नीचे से झांकते साड़ी के टुकड़े ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। ये सनसनीखेज मर्डर उत्तराखंड के चमोली जिले के छैकुड़ा गांव में हुआ है। छैकुड़ा गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली की सोमवार दोपहर 51 साल की पत्नी दमयंती देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आए महावीर ने पत्थर से कुचल कर पत्नी दमयंती को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने दमयंती के शव को गांव से करीब आधा किमी दूर एक नाले में पत्थरों के नीचे दफन कर दिया। अगले दिन मंगलवार को महावीर का बड़ा बेटा विनय देवली घर पहुंचा घर में मां को नहीं पाकर विनय ने पिता से उनके बारे में पूछा। पिता बेटे के सवालों का गोलमोल जवाब देकर उसे भटकाने की कोशिशें करने लगा। तमाम उपाय के बाद भी बाप ने मुंह नहीं खोला। उसके बाद विनय ने नारायणबगड़ चौकी पहुंच पुलिस को मां की गुमशुदगी की सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस छैकुड़ा गांव पहुंची और जांच शुरू की। महावीर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस और तमाम ग्रामीण नाले के पास पहुंचे जहां उसने पत्नी को पत्थरों के नीचे दफन किया हुआ था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर लिया।

लोगों को नहीं लग पाई भनक

चमोली के नारायणबगड़ में महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी का घर गांव से दूर होने के कारण आसपास के लोगों को इसकी भनक नहीं लग पाई है। बीते 24 नवंबर को आरोपी महावीर देवली की अपनी पत्नी के साथ मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसी बात को लेकर उसने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई और शव को कहीं दूर ले जाकर दफन कर दिया। बेटे के घर लौटने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ तो लोग दंग रह गए।

ये भी पढ़ें- नमक में रेत की मिलावट से हड़कंप, जहर के खेल पर सरकार का कड़ा प्रहार, सप्लाई रोकी

पुलिस की सख्ती शुरू से टूटा महावीर

पत्नी की हत्या के बाद महावीर लोगों के सामने सामान्य व्यवहार कर रहा था। लेकिन बेटे के सवालों से वह सपकपा गया। चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उनके पिता और अन्य लोगों के साथ पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस की सख्ती के आगे महावीर टूट गया और उसने जो राज उगला उसे सुन लोगों की रूह कांप उठी। उसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए शव बरामद कर लिया। आरोपी की तीन लड़कियां और दो पुत्र हैं। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है और दो लड़के अपना कार्य करते हैं। उनका मकान गांव से दूर और एकांत में होने के कारण ग्रामीणों को इस बात की भनक भी नहीं लग पाई।