5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

देवरिया जिले में एक अनोखी बारात निकली, जिसमें 30 सजे हुए ई-रिक्शों पर नाचते गाते बाराती दुल्हन के दरवाजे पर जा रहे थे। इस बारात को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, deoria

फोटो सोर्स: पत्रिका, ई रिक्शे पर निकली बारात

देवरिया में खुखुंदू ग्राम सभा में जा रही एक बारात देख कर लोगों की नजरे ठिठक गई। एक साथ लगभग 30 ई-रिक्शाें पर सजे-धजे बाराती और दुल्हा नाचते गाते दुल्हन के दरवाजे पर जा रहे थे, इतना संख्या में ई रिक्शा देख हर कोई बारात का आनंद ले रहा था। शादी की जोड़े में सजे दूल्हे दुर्गेश प्रसाद ने अपनी बारात एक अलग अंदाज में ई-रिक्शा से निकाली।

तीस ई रिक्शा पर सवार सौ से अधिक बाराती, क्षेत्र में बन गई चर्चा का केंद्र

भटहर टोले के रहने वाले अवतार व उनकी पत्नी रामवती के पुत्र दुर्गेश दिहाड़ी पर मजदूरी करते है। उसकी शादी डुमरिया लाला गांव के स्वर्गीय बुल्लू प्रसाद और अनीता देवी के पुत्री कुमारी शिल्पी से तय थी। इस बारात में लगभग 30 ई रिक्शा थे। दुल्हा अपने दोस्तों के सहयोग से गांव के लगभग सौ की संख्या में बाराती लेकर शामिल हुआ। जनवासे पर जा रहे बाराती खुल कर आनंद ले रहे थे। जब बारात दुल्हन शिल्पी के दरवाजे पर पहुंची, तो लड़की पक्ष ने भी बड़े उत्साह से उनका स्वागत किया। द्वारपूजा, जयमाल और शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद अगली सुबह बारात विदा हुई। बारात को देख हर कोई कह रहा था खुशी कोई जरूरी नहीं कि लग्जरी चीजों से ही मिले, मन में उत्साह हो तो अभाव में भी खुशहाल जिंदगी जीया जा सकता है।