26 नवंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती गाड़ी शराब सेवन का मामला, हेड कांस्टेबल समेत दो और निलम्बित

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने चलती कार में शराब पार्टी के मामले में मंगलवार को हेड कांस्टेबल जीतू मीणा और कांस्टेबल मानवेन्द्र को निलम्बित किया है। इससे पहले बसई नवाब चौकी प्रभारी योगेश तिवारी को रविवार देर शाम की निलम्बित कर दिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
चलती गाड़ी शराब सेवन का मामला, हेड कांस्टेबल समेत दो और निलम्बित Head constable and two others suspended for consuming alcohol in a moving vehicle

धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने चलती कार में शराब पार्टी के मामले में मंगलवार को हेड कांस्टेबल जीतू मीणा और कांस्टेबल मानवेन्द्र को निलम्बित किया है। इससे पहले बसई नवाब चौकी प्रभारी योगेश तिवारी को रविवार देर शाम की निलम्बित कर दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक सांगवान ने बताया कि यह गंभीर मामला है। जांच करने पर कार में सवार अन्य की मौजूदगी होने पर हेड कांस्टेबल जीतू मीणा और कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह को निलम्बित किया है। र्गाैरतलब रहे कि रविवार को चलती कार में पुलिस कर्मियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो गया था। जिस पर एसपी सांगवान ने कार्रवाई करते हुए कौलारी थाने की चौकी बसई नवाब प्रभारी योगेश तिवारी को निलम्बित कर दिया था। वीडियो में कुछ और भी नजर आ रहे थे लेकिन कम स्पष्ट थे। गौरतलब रहे कि निलम्बित एएसआई तिवारी पूर्व में डीएसटी टीम में रह चुके हैं। तत्कालीन एसपी सुमित मेहरड़ा के समय एएसआई तिवारी समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को सिटी से बाहर स्थानांतरण कर दिया था।