Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: करवा चौथ पर छुट्टी! जानिए 10 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं?

School Holidays in October : दुर्गा पूजा के बाद दिवाली, छठ में छुट्टी रहने वाली है। इसके साथ ही 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। जानिए करवा चौथ पर स्कूलों में छुट्टी होगी या नहीं?

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Oct 07, 2025

School Holiday

School Holiday(Image-Freepik)

Karwa Chauth 2025 School Holiday: अक्टूबर के महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिस कारण से इस महीने स्कूली बच्चों की मौज रहने वाली है। क्योंकि उनको कई दिनों के लिए स्कूल से छुट्टी मिलती है। दुर्गा पूजा के बाद दिवाली, छठ में छुट्टी रहने वाली है। इसके साथ ही 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। खासकर उत्तर भारत के राज्यों, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इसकी खास रौनक रहती है। लेकिन सवाल ये है कि क्या इस दिन भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं?

Karwa Chauth 2025 School Holiday: करवा चौथ पर स्कूलों की छुट्टी की स्थिति

करवा चौथ भारत में एक पारंपरिक और धार्मिक पर्व है, लेकिन यह राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय अवकाश की श्रेणी में नहीं आता। इसका मतलब यह है कि केंद्र या राज्य सरकार की ओर से इस दिन देशभर में छुट्टी घोषित नहीं की जाती। इस कारण इस दिन स्कूल-कॉलेज भी बंद नहीं होंगे। अपने समय के अनुसार स्कूल-कॉलेज चलेंगे। हालांकि, कई राज्य सरकारें और निजी शैक्षणिक संस्थान अपनी स्थानीय परंपराओं और सुविधानुसार छुट्टी का ऐलान कर सकती है। खासकर महिलाओं के लिए कहीं-कहीं वैकल्पिक छुट्टी की व्यवस्था की जाती है।

School Holiday: सरकारी दफ्तर और बैंक रहेंगे खुले

करवा चौथ भले ही धार्मिक महत्व रखता हो, लेकिन यह कोई सरकारी अवकाश नहीं है। इसलिए सरकारी दफ्तर, बैंक, डाकघर, न्यायालय और अन्य सार्वजनिक संस्थान सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।