
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में मां और बेटी की निर्मम हत्या
गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मां- बेटी की खून से सनी लाश घर के अलग-अलग कमरों में मिली। घटना को देख कर लग रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या की, फिलहाल प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी एस.चिनप्पा और एसएसपी राजकरण नैय्यर भी घटना स्थल पर पहुंच गए है। फोरेंसिक टीम ने पूरे घर की जांच पड़ताल की, डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक थाना शाहपुर के गीता वाटिका के पास घोसीपुरवा में विमला अपनी मां शांति देवी के साथ रहती थी। बाकि पूरे मकान में लगभग आधा दर्जन किरायेदार रहते थे। विमला ने शादी नहीं की है वह पास ही स्थित रामा फर्नीचर की दुकान पर काम करती थी। सोमवार की सुबह दुकान पर न पहुंचने पर मालिक रामानंद ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ, न ही शाम तक इनके बारे में ही कोई सूचना मिली। देर शाम उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो दोनों महिलाओं के शव अलग-अलग कमरों में मिले। क्राइम सीन में घर में सामान बिखरा नहीं था, पुलिस के अनुसार, विमला के सिर पर गंभीर चोट है, जिससे लगता है कि उन पर किसी वजनी चीज से हमला किया गया। शांति के शरीर पर भी कई चोटों के निशान मिले हैं। फिलहाल प्राथमिक जांच में पुलिस इसे हत्या की वारदात मानकर।सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस क्षेत्र में तलाशी कर रही है। हत्यारों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संदिग्धों की तलाश तेजी से की जा रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Updated on:
25 Nov 2025 02:01 pm
Published on:
24 Nov 2025 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
