2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुहल्ले में हो गई मां- बेटी की हत्या, पड़ोसियों को नहीं लगी भनक…दो हत्याओं से सिहर गया क्षेत्र

सोमवार रात करीब 9:30 बजे शाहपुर क्षेत्र में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर मां शांति देवी और उनकी बेटी विमला देवी की धारदार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलते ही DIG, SSP भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में मां और बेटी की निर्मम हत्या

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मां- बेटी की खून से सनी लाश घर के अलग-अलग कमरों में मिली। घटना को देख कर लग रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या की, फिलहाल प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी एस.चिनप्पा और एसएसपी राजकरण नैय्यर भी घटना स्थल पर पहुंच गए है। फोरेंसिक टीम ने पूरे घर की जांच पड़ताल की, डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हत्या की वारदात से सनसनी, कमरे में मिली मां-बेटी की खून से सनी लाश

जानकारी के मुताबिक थाना शाहपुर के गीता वाटिका के पास घोसीपुरवा में विमला अपनी मां शांति देवी के साथ रहती थी। बाकि पूरे मकान में लगभग आधा दर्जन किरायेदार रहते थे। विमला ने शादी नहीं की है वह पास ही स्थित रामा फर्नीचर की दुकान पर काम करती थी। सोमवार की सुबह दुकान पर न पहुंचने पर मालिक रामानंद ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ, न ही शाम तक इनके बारे में ही कोई सूचना मिली। देर शाम उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो दोनों महिलाओं के शव अलग-अलग कमरों में मिले। क्राइम सीन में घर में सामान बिखरा नहीं था, पुलिस के अनुसार, विमला के सिर पर गंभीर चोट है, जिससे लगता है कि उन पर किसी वजनी चीज से हमला किया गया। शांति के शरीर पर भी कई चोटों के निशान मिले हैं। फिलहाल प्राथमिक जांच में पुलिस इसे हत्या की वारदात मानकर।सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस क्षेत्र में तलाशी कर रही है। हत्यारों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संदिग्धों की तलाश तेजी से की जा रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है