Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 72 घंटे धुआंधार बारिश, 8, 9 और 10 नवंबर को इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुतातिबक, 8, 9 और 10 नवंबर को देश के कुछ राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
climate change rain, Cloudburst, drizzle, flooding, heavy rain, Heavy Showers, hydro-meteorology rain, Light rain, live rain updates, meteorology training rainfall statistics, monsoon, Monsoon Update, pouring rain, precipitation, precipitation data, rain alert, rain forecast, rain training Google, rainfall, Rainfall Prediction, rainy season, real-time rain report, scattered showers, severe weather alerts, storm, stormy weather, Thunderstorm, training for rain safety, weather, weather education, weather Google training, weather report rain, weather tools tutorial, weather training, weather update, wet weather

IMD Rain alert( PC: IANS

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पर्वी हिस्से और बांग्लादेश तट के पास एक निम्न दाब बना हुआ है, जिसकी वजह से भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में करवट लेगा मौस

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां अभी बारिश के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

उत्तराखंड का मौसम, जानें कब होगी बारिश

वहीं, उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट ‌दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश के लिए कोई चेतावनी नहीं है। 8, 9 और 10 नवंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

दक्षिण भारत में मूसलधार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में 7 और 8 नवंबर, केरल में 8, 9 और 10 नवंबर को बारिश का अलर्ट है। केरल में 8 से 10 नवंबर को बहुत भारी वर्षा (Very Heavy Rainfall) हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।

आंध्र प्रदेश, रायसलीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

  • मछुआरों को चेतावनी

भारत मौसम विभाग ने 8 से 10 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी में तेज लहरों और आंधी की संभावना जताई है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।