Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून फिर हुआ एक्टिव, अगले 5 दिन 4,5,6 और 7 अक्टूबर को इन जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

Weather Update Rain Red Alert: अगले 7 दिनों तक धूंआधार बारिश को लेकर अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जानिए आपके जिले में मौसम कैसा रहने वाला है? क्या है मौसम विभाग के मुताबिक ताजा अपडेट?

less than 1 minute read
weather update rain red alert Intense rainfall expected for 3 to 9 october

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट। फोटो सोर्स-Ai

Weather Update Rain Red Alert: उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 दिनों तक भयंकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के किन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो 4 से लेकर 10 अक्टूबर तक बरेली, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, औरैया, उन्नाव, लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर और वाराणसी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो 5 अक्टूबर को आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया और कुशीनगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा 30 से 50 किमी/घंटा की स्पीड से चलने की संभावना भी जताई गई है।

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम

वहीं उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में उत्तराखंड के बागेश्वर, अल्मोड़ा और चमोली समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम की ताजा अपडेट

एक बयान में IMD की ओर से कहा गया, “पश्चिम-मध्य और आस-पास के उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा और सुबह 8.30 बजे तक वहीं बना रहा।”

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, '' चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। ऑरेंज अलर्ट इन जिलों के लिए जारी किया गया है। साथ ही झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।