Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगे 25 करोड़, विधायक का जवाब सुन भड़के, हुई बहस

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 17 दिन बाद की गई शहर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़कों की बदहाली पर गरमा गरम बहस हो गई।

3 min read
Google source verification
Jyotiraditya Scindia Angry

Jyotiraditya Scindia Angry (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 17 दिन बाद की गई ग्वालियर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़कों की बदहाली पर गरमा गरम बहस हो गई। एक ओर जहां सिंधिया ने निगम फंड से 25 करोड़ देने की बात कही, कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने निगम के खाली खजाने का हवाला देते हुए फंड की उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, शहर की गलियों, मोहल्लों और कॉलोनियों व मुख्य सड़कें मिलकर 3000 के लगभग सड़कें खराब हैं। इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच गरमा-गरम बहस हुई, जिससे शहर में सड़कों की हालत को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है।

171 सड़कें रेड जोन में

बैठक में निगमायुक्त ने शहर की 359 सड़कों का ब्यौरा पेश किया, जिसमें 171 सड़कों को ’रेड जोन’ में बताया गया, यानी उनकी हालत बेहद खराब है। इन सड़कों की मरम्मत के लिए 165 करोड़ की जरूरत बताई गई। इस पर सिंधिया ने कहा, 20 से 25 करोड़ निगम फंड से व्यवस्थित किए जाएं।

प्रवेश को लेकर विवाद, लौटे विधायक

बैठक में आए विधायक डॉ. सतीश सिकरवार कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन कलेक्ट्रेट पर उन्हें तहसीलदार कुलदीपक दुबे ने रोक लिया। कहा, आगे के गेट से अंदर जाएं। इस बात से नाराज होकर सिकरवार निकल गए। बीच रास्ते से उन्हें वापस बुलाया और बैठक में शामिल हुए। सांसद के बैठक में शामिल नहीं होने पर महापौर ने कहा, इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है, उन्हें बुलाया या नहीं।

बिना फंड के कुछ नहीं होगा: सिकरवार

कांग्रेस विधायक सिकरवार ने कहा कि नगर निगम के पास पैसा नहीं है, ठेकेदारों की 50 करोड़ रुपये की उधारी पड़ी है। उन्होंने कहा कि निगम ने जो 359 सड़कों का ब्यौरा पेश किया है, वह मुख्य मार्ग हैं। इन पर निगम पैसा खर्च नहीं कर सकता है। शहर की गलियों में 3000 हजार सड़कें हैं, जिनकी हालत खराब है। निगम को इन सड़कों को भी ठीक करना है। उन्होंने साफ कहा कि चाहे जितनी बैठकें कर लें, बिना फंड के कुछ नहीं हो सकता है। पहले फंड की व्यवस्था की जाए।

सिंधिया ने लगाई फटकार, योजनाबद्ध सुधार पर जोर

बैठक में शहर में नालों पर अतिक्रमण, सीवर लाइन टूटने, एलिवेटेड रोड के पिलर अटकने और यातायात की समस्या पर भी चर्चा हुई। सिंधिया(Jyotiraditya Scindia Angry) ने शहर की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए योजनाबद्ध तरीके से सुधार करने पर जोर दिया।

सिंधिया ने लिया निर्माणाधीन अटल स्मारक का जायजा

केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को निर्माणाधीन अटल स्मारक का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ अटल स्मारक के सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश कार्य एजेंसी को दिए। राज्य शासन ने अटल स्मारक के निर्माण के लिये लगभग 20 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की गई है। लगभग 10 एकड़ में यह स्मारक निर्माणाधीन है।

फैक्ट फाइल

359 शहर में कुल चिह्नित सड़कें
125 ग्रीन जोन की सड़कें जो अच्छी स्थिति में है।
63 येलो जोन सड़कें चिह्नित की, इन पर गड्ढे ज्यादा नहीं है, संतोषजनक स्थिति में है।
171 रेड जोन सड़कें चिह्नित की, इनकी हालत ज्यादा खराब है।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  • नालों का सर्वे कर अतिक्रमण चिह्नित किया जाएगा।
  • संविदा नियुक्ति पर रोक, नए लोगों को मौका मिलेगा।
  • एलिवेटेड रोड का पहला फेज 2026 और दूसरा 2027 में पूरा करने का लक्ष्य। फेस-1 के 22 पिलर नहीं बने हैं, उन जगहों पर अतिक्रमण है।
  • सड़क निर्माण कार्य शुरू करने से पहले गति शक्ति पोर्टल का उपयोग किया जाएगा।
  • जल आपूर्ति के लिए 2332 करोड़ रुपये की योजना, जिसमें 813 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • स्वर्ण रेखा के अंदर एलिवेटेड रोड के काम के दौरान सीवर लाइन तोड़ दी है। इससे सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को एलिवेटेड रोड की मॉनिटरिंग के लिए कहा है।
  • कौन से मार्ग को एकांकी रखना है, कौन से को नहीं, सीसीटीवी सुधारने के लिए भी कहा।