Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन : 10वीं में 15 और 12वीं में 16 रुपए मिलेंगे प्रति कॉपी

45 कॉपी से अधिक नहीं जांच सकेंगे शिक्षक, 1200 शिक्षक जांचेंगे अलग-अलग विषय की कॉपी

2 min read
Google source verification
बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन : 10वीं में 15 और 12वीं में 16 रुपए मिलेंगे प्रति कॉपी

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन : 10वीं में 15 और 12वीं में 16 रुपए मिलेंगे प्रति कॉपी

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। मूल्यांकन का कार्य शिंदे की छावनी स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में किया जाएगा। इसके लिए 1200 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो सुबह साढ़े 10 बजे से शाम तक अलग-अलग विषय के लिए आई करीब एक लाख कॉपी का मूल्यांकन का कार्य करेंगे। मूल्यांकन के कार्य में लगे शिक्षकों में एक शिक्षक अधिकतम 45 कॉपी और न्यूनतम 30 कॉपी ही जांच पाएंगे।

वहीं इन शिक्षकों को हाईस्कूल में प्रति कॉपी मानदेय 15 रुपए और हायर सेकंडरी में 16 रुपए मिलेंगे। जबकि पूर्व में हाईस्कूल के प्रति कॉपी 12 रुपए और हायर सेकंडरी की प्रति कॉपी 13 रुपए थे। जिनमें अब तीन रुपए की बढोत्तरी की गई है। वहीं मूल्यांकन के कार्य में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन का कार्य अप्रेल के अंत में समाप्त होने के बाद मई में रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

कलेक्टर प्रतिनिधि को 200, सीएस व एसीएस को 110 रुपए मिलेंगे
माध्यमिक शिक्षा मंडल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में डयूटी कर रहे कलेक्टर प्रतिनिधि, शिक्षक व अधिकारी-कर्मचारी के मानदेय तय किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने आदेश जारी कर परीक्षाओं के कार्य में लगे कलेक्टर प्रतिनिधि का प्रतिदिन 200 रुपए मानदेय व 200 रुपए वाहन भत्ता, मुख्य परीक्षा के कक्ष में डयूटी कर रहे शिक्षक, केंद्राध्यक्ष (सीएस) व सहायक केंद्राध्यक्ष (एसीएस) को प्रति छात्र 110 रुपए और पूरक परीक्षा के लिए कक्ष में प्रति छात्र 90 रुपए तय किया गया है।

जबकि पूर्व में कलेक्टर प्रतिनिधि का 400 रुपए था, जिसे अब मानदेय व वाहन भत्ता में दो अलग-अलग भागों में बांट दिया गया है। इसी तरह मुख्य परीक्षा के लिए कक्ष में प्रति छात्र 80 रुपए था, जिसमें 30 रुपए बढ़ाकर 110 कर दिया गया है। इससे परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष व शिक्षकों का मानदेय दिया जाएगा। साथ ही पूरक परीक्षा का 70 रुपए प्रति छात्र था, जिसे 20 रुपए बढ़ाकर 90 रुपए किया गया है।