
स्वच्छता का संदेश देने लगाए हूटर, अब अफसरों की बढ़ा रहे शान, सिर्फ इन्हें है अधिकार
ग्वालियर। नगर निगम के अफसरों, इंजीनियरों व वाटर मिक्स्ड कैनन वाहनों पर स्वच्छता स्र्वेक्षण 2022 का संदेश देने के लिए हूटर लगाए गए थे। लेकिन जिम्मेदार अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से अधिकारियों ने अपनी लग्जरी वाहनों की छतों पर इन्हें लगे रहना ही उचित समझा और इनसें अब अपनी शान बना रहे हैं। खास बात यह है कि कई इंजीनियर व अफसर ऐसे हंै, जिनकी गाड़ी पर एक नहीं बल्कि दो-दो हूटर लगे हुए हैं। जबकि इन गाडिय़ों पर लगे हूटर से अब स्वच्छता के संदेश तो सुनाई नहीं देते, बल्कि अफसर इनका उपयोग अब जाम में फंसने पर रास्ता क्लियर करने अथवा पब्लिक को दिखाने के लिए कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई बार तो इन इंजीनियरों व अधिकारी के वाहन चालक भी जरा से जाम अथवा सडक़ पर ही तेजी से हूटर बजाकर गाड़ी दौड़ाते हुए दिखाई देते है।
आयुक्त व अपर आयुक्त को है परमिशन
नगर निगम में गाड़ी पर हूटर लगाने की परमिशन निगम आयुक्त, अपर आयुक्त, महापौर, सभापति व प्रचार-प्रसार के लिए डोर टू डोर वाहनों को है। लेकिन निगम में उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, इंजीनियरों व अफसरों ने नियमों को ठेंगा दिखाकर अपनी गाड़ी पर हूटर लगाकर अपनी शान बढ़ा रहे हैं।
निगम में 25 अफसरों व इंजीनियरों की गाड़ी पर लगे हुए हैं हूटर
ग्वालियर। नगर निगम के अफसरों, इंजीनियरों व वाटर मिक्स्ड कैनन वाहनों पर स्वच्छता स्र्वेक्षण 2022 का संदेश देने के लिए हूटर लगाए गए थे। लेकिन जिम्मेदार अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से अधिकारियों ने अपनी लग्जरी वाहनों की छतों पर इन्हें लगे रहना ही उचित समझा और इनसें अब अपनी शान बना रहे हैं। खास बात यह है कि कई इंजीनियर व अफसर ऐसे हंै, जिनकी गाड़ी पर एक नहीं बल्कि दो-दो हूटर लगे हुए हैं। जबकि इन गाडिय़ों पर लगे हूटर से अब स्वच्छता के संदेश तो सुनाई नहीं देते, बल्कि अफसर इनका उपयोग अब जाम में फंसने पर रास्ता क्लियर करने अथवा पब्लिक को दिखाने के लिए कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई बार तो इन इंजीनियरों व अधिकारी के वाहन चालक भी जरा से जाम अथवा सडक़ पर ही तेजी से हूटर बजाकर गाड़ी दौड़ाते हुए दिखाई देते है।
आयुक्त व अपर आयुक्त को है परमिशन
नगर निगम में गाड़ी पर हूटर लगाने की परमिशन निगम आयुक्त, अपर आयुक्त, महापौर, सभापति व प्रचार-प्रसार के लिए डोर टू डोर वाहनों को है। लेकिन निगम में उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, इंजीनियरों व अफसरों ने नियमों को ठेंगा दिखाकर अपनी गाड़ी पर हूटर लगाकर अपनी शान बढ़ा रहे हैं। साथ ही सडक़ पर जमीं धूल पर पानी छिडकऩे वाली वाटर मिक्स्ड कैनन, रोड साफ करने वाली रोड स्वीपिंग गाड़ी भी हूटर का उपयोग कर रही है।
40 हूटर पर खर्च की थी 2.50 लाख की राशि
वर्ष 2022 में तत्कालीन निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने शहरभर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए अफसरों व इंजीनियरों की गाड़ी पर 40 हूटर लगवाए थे। उस समय प्रति हूटर की कीमत 5500 रुपए और गाड़ी पर हूटर लगाने पर 1500 सहित 7000 रुपए का प्रति हूटर पड़ा था। इस हिसाब से ढाई लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई थी।
बीते वर्ष हटाए गए थे 12 से 15 हूटर
वर्ष 2022 में स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भी कई अफसरों व इंजीनियरों की गाड़ी पर हूटर लगे देख आयुक्त द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद करीब 12 से 15 अफसरों के हूटर तो हटा दिए गए। लेकिन आज भी 25 से अधिक अफसरों की गाड़ी पर हूटर लगे हुए हैं और इससे अधिकारी अपनी शान बढ़ा रहे है। वहीं आज तक यह हूटर अधिकारियों की गाड़ी से नहीं हट पाए है।
विभाग से लेनी होती है अनुमति
परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार कोई भी अधिकारी इस तरह अपने वाहनों पर हूटर नहीं लगा सकता है। परिवहन विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में विशिष्ट अतिथियों के पायलेटिंग वाहन, इमरजेंसी वाहन, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस पर ही हूटर लगाया जा सकता है। यदि कोई अफसर व इंजीनियर अपनी गाड़ी पर हूटर लगाना चाहता है तो उसे परिवहन विभाग से परमिशन लेना पड़ती है। वाटर मिक्स्ड कैनन, रोड साफ करने वाली रोड स्वीपिंग गाड़ी भी हूटर का उपयोग कर रही है।
"पूर्व में शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए अफसरों व इंजीनियरों के वाहन पर हूटर लगाए गए थे। यदि हूटर का गलत प्रयोग कर रहे है तो गलत है। हूटर लगाने संबंधित जानकारी लेकर जिन्हें पात्रता नहीं उनके वाहनों से हूटर हटाए जाएंगे।"
हर्ष सिंह आयुक्त नगर निगम
"नगर निगम वैसे ही भष्टाचार, घोटाले में काफी बदनाम हो रहा है। बिना अधिकार के हूटर लगाकर घूमना गलत है। मैं इस संबंध में आयुक्त से चर्चा कर बिना अनुमति के वाहनों पर हूटर लगाकर घूमने वाले अफसरों के वाहनों से हूटर हटवाए जाएंगे।"
हरिपाल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम
Published on:
24 Feb 2024 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
