Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचलनाथ से किसी ने मांगा अपना प्यार, किसी ने परीक्षा में अच्छे नंबर

- अचलेश्वर मंदिर में खोली गईं 13 दान पेटियां, 15 लोगों ने दान के रुपयों की गिनती की

2 min read
Google source verification
अचलनाथ से किसी ने मांगा अपना प्यार, किसी ने परीक्षा में अच्छे नंबर

अचलनाथ से किसी ने मांगा अपना प्यार, किसी ने परीक्षा में अच्छे नंबर

ग्वालियर. शहरवासियों की आस्था के केंद्र अचलेश्वर महादेव मंदिर की सभी 13 दानपेटियां रविवार को खोली गईं। दानपेटियों में दान की रकम के साथ श्रद्धालुओं की अर्जियां भी निकली हैं। एक युवती ने अपनी अर्जी में लिखा है कि वह जिस लड़के से प्यार करती है, उसी से मेरी शादी करा दो, दोनों के बीच में कोई ना आए। शादी के बाद जोड़े के साथ आपके दरबार मेें आएंगे। इसके साथ ही दानपेटियों में ऐसी अर्जियां भी निकलीं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने अचलनाथ से अच्छे नंबरों से पास करने की मनोकामना की है। खास बात यह भी है कि सऊदी अरब के 10 रियाल का नोट भी दान पेटी में से निकला। इसके साथ ही कुछ नोट कटे-फटे भी निकले। अचलेश्वर न्यास के लेखाधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दान पेटियों में से कुल 3 लाख 73 हजार 204 रुपए की रकम निकली है। 15 लोगों की टीम ने करीब पांच घंटे तक इनकी गिनती की।

दान पेटी में निकले नोट

500 रुपए के 155 नोट

200 रुपए के 142 नोट

100 रुपए के 803 नोट

50 रुपए के 895 नोट

20 रुपए के 2,354 नोट

10 रुपए के 5,940 नोट

5 रुपए के 94 नोट

1 रुपए के 4 नोट

20 रुपए के 50 सिक्के

10 रुपए के 2,400 सिक्के

5 रुपए के 1,800 सिक्के

2 रुपए के 400 सिक्के

1 रुपए के 500 सिक्के

कल से गर्भगृह में होंगे दर्शन

महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च शुक्रवार को है। इससे पूर्व श्रद्धालुओं के लिए अचलनाथ का गर्भगृह खुलने जा रहा है। यहां चल रहे निर्माण कार्य के चलते 23 फरवरी को गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। पात्र के जरिए बाहर से ही श्रद्धालु बाबा तक जल और दूध पहुंंचा रहे थे। निर्माणकर्ता जगदीश मित्तल ने बताया कि 5 मार्च मंगलवार से गर्भगृह को खोल दिया जाएगा।

निर्माण पूरा होने में दो माह और लगेंगे

अचलेश्वर मंदिर का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है, बताया जाता है कि इसे पूरा होने में कम से कम दो माह का समय और लग जाएगा। मंदिर के शिखर का काम अभी बाकी रह गया है। वहीं निर्माणकर्ता ने न्यास के समक्ष निर्माण कार्य के लिए 60 लाख रुपए का भुगतान करने का पत्र भी दिया है।