Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 जून तक कर सकेंगे आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन

20 जून तक कर सकेंगे आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन, आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी पहले से ही करा सकते हैं सीएस एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन कल तक, एग्जाम 6 जुलाई को

2 min read
Google source verification

आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी पहले से ही करा सकते हैं

ग्वालियर. शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) ग्वालियर में आठवीं व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 21 प्रकार की व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश ले सकते हैं। पूर्व की तरह इस बार भी आईटीआई में प्रवेश के लिये विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल डीएसडी.एमपी.जीओवी.इन पर इच्छित संस्थाओं एवं व्यवसायिक ट्रेड के क्रम का चयन (च्वॉइस फिङ्क्षलग) अब 20 जून तक कर सकते हैं। पहले इसके लिए 10 जून तक की तिथि निर्धारित थी। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिरलानगर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, स्टेनो, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन व टेक्नोलॉजी तथा फाउण्ड्रीमैन इत्यादि व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश लिया जा सकता है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे आवेदन में अपना नाम व अन्य जानकारी दसवीं की अंकसूची के अनुसार ही भरें, जिससे प्रवेश के समय योग्यतानुसार दस्तावेजों के सत्यापन में दिक्कत न आए। प्रवेश के बाद चयनित विद्यार्थियों का समग्र ई-केवायसी कराया जायेगा। आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी पहले से ही करा सकते हैं। आईटीआई में प्रवेश से संबंधित विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

सीएस एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन कल तक, एग्जाम 6 जुलाई को

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) के कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 6 जुलाई को होगी। सीएसईईटी परीक्षा में चार खंड होंगे। इनमें व्यावसायिक संचार, कानूनी योग्यता व तार्किक तर्क, आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण, करंट अफेयर्स, प्रस्तुति और संचार कौशल शामिल होंगे। सीएसईईटी की परीक्षा साल में 4 बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में होती है। जिन विद्यार्थियों ने 12वीं या समकक्ष पढ़ाई पूरी कर ली है, वे सीएसईईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने आइसीएसआइ फाउंडेशन, आइसीएआइ अंतिम चरण या आइसीएमएआइ अंतिम चरण परीक्षा उत्तीर्ण की है या 50 फीसदी के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री की है, उनको सीएसईईटी से छूट है।