
Tejas Crash Update: विंग कमांडर नमांश स्याल के बारे में, क्यों हुआ तेजस क्रैश?
Tejas Crash Update: भारतीय वायु सेना का तेजस विमान दुबई एयरशो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के मुताबिक, हादसे में विमान के पायलट को गंभीर चोटें आईं और इसी कारण उनकी मौत हो गई।
शुक्रवार को दुबई एयरशो 2025 में हिस्सा लेने के दौरान यूनाइटेड अरब अमीरात में IAF तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने के कारण पायलट नमांश स्याल शहीद हो गए। यह देसी एयरक्राफ्ट लोकल टाइम के मुताबिक दोपहर में इवेंट के दौरान प्रैक्टिस और डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया।
हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां के रहने वाले विंग कमांडर स्याल अपने डिसिप्लिन और शानदार सर्विस रिकॉर्ड के लिए जाने जाते थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीरा से पढ़ाई की। उनके परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी जो इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर हैं और उनकी छह साल की बेटी हैं।
पायलट नमांश स्याल के पिता जगन नाथ एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे और बाद में हिमाचल प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल बने। उनकी मां बीना देवी इस हादसे के समय हैदराबाद में थी। स्याल परिवार का घर कई दिनों से बंद था।
शुक्रवार को दोपहर 2.08 बजे (लोकल टाइम) इंडियन एयर फोर्स का तेजस जेट हवाई करतब दिखा रहा था, जिससे दुबई एयरशो में मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अगले ही मिनट विमान गिरकर क्रैश हो गया। IAF की माने तो एयरक्राफ्ट का सेफ्टी रिकॉर्ड लगभग परफेक्ट था।
ऐसे में सवाल उठता है कि सेफ्टी रिकॉर्ड लगभग परफेक्ट होने के बाद तेजस क्रैश कैसे हुआ? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स ने अब उस दुर्भाग्यपूर्ण लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के आखिरी पलों को डिकोड कर लिया है, जिसका 24 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरा क्रैश हुआ है।
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि IAF पायलट नमांश स्याल 'बैरल रोल' नाम का एक मैनूवर कर रहे थे। इस दौरान जेट पलटता है और फिर वापस ऊपर आता है, जिससे पूरा एक्सियल रोटेशन होता है। हालांकि यह कोई मुश्किल मैनूवर नहीं है, लेकिन इसमें पायलट कुछ देर के लिए उल्टा होता है और फिर पूरी तरह पलट जाता है।
शुक्रवार को शो के दौरान तेजस एक सटीक लूप बनाना चाहता था। यानी पहले ऊपर खींचना, फिर उल्टा जाना, और फिर नीचे उतरना। इसे फिर से चढ़ना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसा माना जा रहा है कि जेट शायद जमीन के बहुत पास था इसलिए दोबारा ऊपर नहीं आ सका और मैनूवर पूरा नहीं कर सका। इसके अलावा, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जेट में शायद दोबारा ऊपर उठने की स्पीड भी नहीं थी और आखिर में क्रैश हो गया।
Published on:
22 Nov 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
