
After the hockey game of Hanumangarh district was decided, the hope of getting the gift of Astro Turf increased
हनुमानगढ़. राज्य सरकार के जिले की पांच शक्तियों में हॉकी को शामिल करने के बाद यहां के खिलाडिय़ों को और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है। इन उम्मीदों को पंख लगाए हैं राजीव गांधी जिला स्टेडियम स्थित हॉकी मैदान में एस्ट्रो ट्रफ लगाने के प्रस्ताव ने। बड़ी बात यह कि इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। राज्य से प्रस्ताव बजट की मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। ऐसे में जिले के हॉकी खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों को आस बंध गई है कि जल्दी एस्ट्रो ट्रफ की सौगात सरकार दे सकती है।
जानकारी के अनुसार जिला खेल विभाग ने राजीव गांधी जिला स्टेडियम के हॉकी मैदान में एस्ट्रो ट्रफ लगाने का प्रस्ताव राज्य क्रीड़ा परिषद को भेजा था। परिषद ने सहमति जताते हुए इसे केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया नई दिल्ली को भेज दिया। करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट की लागत आंकी गई है।
खेल विभाग के अनुसार एस्ट्रो ट्रफ कुछ साल पहले तक तो केवल प्रदेश के इक्का-दुक्का जगहों पर थे। अब यह चार मैदानों पर लगाए जा चुके हैं। जहां यह ट्रफ लगाए जाते हैं, वहां के खिलाडिय़ों के खेल में जबरदस्त सुधार देखने को मिलता है।
जिला स्टेडियम के हॉकी मैदान पर एस्ट्रो ट्रफ लगाने का प्रस्ताव क्रीड़ा परिषद को भेजा था जिसे परिषद ने खेलो इंडिया को भिजवा दिया है। यह ट्रफ लगने पर जिले की खेल प्रतिभाओं को बहुत लाभ होगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। - शमशेर सिंह, जिला खेल अधिकारी।
यहां हॉकी को लेकर हमेशा से अच्छा माहौल रहा है। यदि एस्ट्रो ट्रफ लगता है तो हनुमानगढ़ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का हब बनेगा। इससे यहां के खिलाडिय़ों को लाभ होगा। - मस्तान सिंह, हॉकी खिलाड़ी व प्रशिक्षक।
Published on:
19 Jul 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

