Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाउन-जंक्शन मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण में लगेगा एक साल, डायवर्जन ही रहेगा विकल्प

राज्य सरकार के पास जाएगा प्रस्तावकंपनी की रिपोर्ट पर सभी अधिकारी सहमति देंगे। इसके बाद बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अगर पुराने पुल का फिर से निर्माण किया जाता है तो करीब ३०-४० करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति चाहे होगी। जानकारों की माने तो यह स्वीकृति अगले बजट […]

2 min read
Google source verification
  • पहले एनडीटी जांच होगी फिर बजट के लिए भेजेंगे राज्य सरकार को प्रस्तावहनुमानगढ़. टाउन-जंक्शन मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण में करीब एक वर्ष लगेगा। तब तक वाहनों के लिए डायवर्जन ही विकल्प रहेगा। जानकारी के अनुसार टाउन-जंक्शन मार्ग के पुराने पुल के सरिये पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है। यह हालात करीब ५०० मीटर तक है। हालांकि इस पुल की मरम्मत २०१७ में हुई थी। जिस वक्त इसी के पास नए पुल का निर्माण किया था। उक्त पुल के निर्माण में चालीस करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसके अंतर्गत ही इस पुल का मरम्मत कार्य भी शामिल था। लेकिन अब पुराने पुल के सरिए पूरी तरह गल चुके हैं। इसकी वजह से इस मार्ग पर आवागमन बंद कर नए पुल से दोनों तरफ के वाहनों के लिए आवागमन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पुराने पुल की जांच कराने के लिए निविदा की कार्यवाही की है। गत दिनों में संबंधित कंपनी को कार्य आदेश जारी किया है। इस कंपनी की ओर से एनडीटी (नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग) जांच की जाएगी। कंपनी यह तय करेगी कि इस पुल में कौन सा हिस्सा क्षतिग्रस्त है और कौन सा नहीं। इसके अलावा कितनी लागत से इसमें सुधार किया जा सकता है या फिर नया पुल निर्माण करने की पैरवी कर सकती है। यह रिपोर्ट तैयार कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखेगी। इस रिपोर्ट तैयार करने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग संबंधित कंपनी को पांच लाख रुपए का भुगतान करेगी।

राज्य सरकार के पास जाएगा प्रस्ताव
कंपनी की रिपोर्ट पर सभी अधिकारी सहमति देंगे। इसके बाद बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अगर पुराने पुल का फिर से निर्माण किया जाता है तो करीब ३०-४० करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति चाहे होगी। जानकारों की माने तो यह स्वीकृति अगले बजट सत्र में मिलने की ही संभावना है। तब तक दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन नए पुल से रहेगा।

नए पुल का भरोसा नहीं, आ चुकी हैं दरारें, की थी मरम्मत
घग्घर में पानी आने के कारण टाउन-जंक्शन के नए पुल की सड़क दो बार धंस चुकी है। वाहनों का डायवर्जन पुराने पुल से किया गया था। उस वक्त अधिकारियों ने तर्क दिया था कि पुल के दोनों तरफ ह्यूमिडिटी हटाने के लिए बड़ी पाइपें लगाई गई थी। इन पाइपों से घग्घर के पानी का रिसाव होने के कारण सड़क कई जगह से धंस गई थी। इस बार घग्घर में पानी की मात्रा अधिक हुई तो नए पुल की सड़क धंसने की आशंका रहेगी। ऐसे में टाउन -जंक्शन मार्ग पर आवागमन बाधित हो सकता है। इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

एनडीटी जांच करवाएंगे
कंपनी से एनडीटी जांच करवाने के लिए कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसमें पुल से संबंधित पूरी जांच होगी और रिपोर्ट आने के बाद वस्तुस्थिति के बारे में राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ ही बजट के लिए डिमांड भेजी जाएगी।
अनिल अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, हनुमानगढ़।

#BGT2025में अब तक