Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart Attack आने का नया कारण आया सामने, इस इंफेक्शन के कारण आ सकता है हार्ट अटैक

Heart Attack New Cause found : अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल (Journal of the American Heart Association) में हार्ट अटैक का नया कारण पता चला है। शोध के मुताबिक, अब संक्रमण के कारण भी दिल का दौरा पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ravi Gupta

Sep 09, 2025

Heart Attack New Cause, New Research on Heart Attack, Heart Attack News, American Heart Association,

Heart Attack : दिल का दौरा पड़ने का नया कारण पता चला | प्रतीकात्मक फोटो | डिजाइन- पत्रिका

Heart Attack New Cause : हार्ट अटैक आने के कारण को लेकर नई बात सामने आई है। हाइपरटेंशन, कोलेस्ट्रॉल आदि के कारण दिल का दौरा पड़ता है। ये बात अधिकतर लोग जानते भी हैं। मगर, अब एक नया कारण भी सामने आया है जिसका जिक्र अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल (Journal of the American Heart Association) में किया गया है। दो देशों के शोधकर्ताओं ने पाया कि इंफेक्शन के कारण भी हार्ट अटैक (Heart Attack Due To Infection) आ सकता है। इस तरह की संभावना शोध में जताई गई है।

दिल का दौरा पड़ने को लेकर नई शोध

फिनलैंड और ब्रिटेन के शोधकर्ताओं के अध्ययन को जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में प्रकाशित किया गया है। यहां पर साफ तौर पर बताया गया है कि दिल का दौरा कभी-कभी संक्रामक (इन्फेक्श भी हो सकता है।

सबसे ठोस और सीधा सबूत- प्रोफेसर पेक्का

अध्ययन कर रही टीम के लीडर प्रोफेसर पेक्का करहुनन (Professor Pekka Karhunen) का कहना है कि धमनियों में रुकावट में माइक्रोबियल भूमिका की संभावना पहले भी जताई गई थी, लेकिन यह शोध अब तक का सबसे ठोस और सीधा सबूत है। मुंह वाले बैक्टीरिया (Oral microbes) का डीएनए पहचाना और विशेष एंटीबॉडी की मदद से धमनियों में वास्तविक बायोफिल्म संरचना की पहचान भी की। जिन मरीजों को हार्ट अटैक आया, उनमें इन बायोफिल्म्स से बैक्टीरिया का निकलना सूजन और प्लाक फटने से जुड़ा पाया गया।

छिपे बैक्टीरिया कर सकते हैं दिल पर अटैक

अध्ययन के अनुसार, धमनियों (arteries) में बनने वाले प्लाक, ये कोलेस्ट्रॉल से भरे होते हैं। इनमें बैक्टीरियल बायोफिल्म्स (Bacterial biofilms) को छिपाने क्षमता है। इनमें बैक्टीरिया शरीर की इम्यून सिस्टम और एंटीबायोटिक्स से बचकर रहते हैं। ये दशकों तक बिना पता चले वहां रह सकते हैं। जब किसी वजह ये एक्टिव होंगे तो हार्ट में सूजन, खून का थक्का (Blood clot) बनना आदि से हार्ट अटैक हो सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी शोध पत्र के आधार पर लिखी गई है। साथ ही ये जानकारी जागरूकता के लिए है।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल