Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिड़मा के बाद अब शीर्ष माओवादी नेता ‘देवजी’ के मारे जाने की सूचना, अब कौन-कौन टॉप कमांडर हैं जिंदा, ये है नाम

CG Naxal News: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर चल रहे बड़े ऑपरेशन में नक्सल मोर्चे को भारी झटका लगा है। सुरक्षाबलों का अब ध्यान उन कमांडरों पर है जो अभी तक जिंदा बताए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कौन है शीर्ष नक्सली नेता जो जिंदा बचे? (फोटो सोर्स- पत्रिका)

कौन है शीर्ष नक्सली नेता जो जिंदा बचे? (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Naxal News: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर चल रहे बड़े ऑपरेशन में नक्सल मोर्चे को भारी झटका लगा है। शीर्ष माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सलियों के शीर्ष स्तर के नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य देवजी के मारे जाने की सूचना है। इधर बचे हुए टॉप नक्‍सलियों में घबराहट है। सुरक्षाबलों का अब ध्यान उन कमांडरों पर है जो अभी तक जिंदा बताए जा रहे हैं।

कौन है शीर्ष नक्सली नेता जो जिंदा बचे?

देवजी और हिड़मा की मौत के बाद नक्सलियों की ‘टॉप ब्रास’ में अब केवल कुछ ही प्रमुख नेता बताए जा रहे हैं।

  • गणपति, पोलित ब्यूरो मेंबर
  • मल्लाराजी रेड्डी, पोलित ब्यूरो मेंबर
  • रामदेर, सेंट्रल कमेटी मेंबर
  • बारसे देवा
  • मिसिर बेसरा
  • केसा
  • पापा राव
  • दामोदर

हालांकि इनकी सटीक लोकेशन या सक्रियता पर आधिकारिक पुष्टि नहीं है, फिर भी एजेंसियों ने इन पर घेराबंदी तेज कर दी है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2026 तय की है। बता दें कि इन नेताओं की सटीक लोकेशन और सक्रियता को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं है, लेकिन इंटेलिजेंस यूनिट्स और ग्राउंड ऑपरेशनों से संकेत मिल रहे हैं कि इनकी घेराबंदी तेज कर दी गई है।

सालभर में बड़े नक्सली मारे गए

  • बसवा राजू, नक्सल संगठन का महासचिव
  • रेणुका, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो
  • जयराम उर्फ चलपति, सेंट्रल कमेटी मेंबर
  • नीति, डीकेएसजेडसी
  • बालकृष्ण उर्फ रामाराजू,सेंट्रल कमेटी मेंबर
  • सुधाकर, सेंट्रल कमेटी मेंबर
  • भास्कर राव, तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर
  • कोसा, पोलित ब्यूरो मेंबर
  • गुडसा उसेंडी, पोलित ब्यूरो मेंबर