Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: धनतेरस पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन बाजारों में नहीं चलेंगे ई-रिक्शा, रोडवेज-प्राइवेट बसों का नया रूट तय

Jaipur News: आम यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हेल्प डेस्क 8764866972 संचालित रहेगी।

2 min read

Photo: Patrika

Jaipur Dhanteras Traffic Route Diversion: धनतेरस पर शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में लोग खरीदारी करने व रोशनी देखने के लिए आएंगे। बाजारों मे पैदल एवं वाहनों का अधिक आवागमन होने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

  • सुबह 11 से रात 12 बजे तक किशनपोल, चांदपोल, गणगौरी बाजार, त्रिपोलिया, चौडा रास्ता, जौहरी बाजार, हवामहल, नेहरु-बापू बाजार में ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबन्ध। सिटी/मिनी बसों का परकोटे में में प्रवेश निषेध व आवश्यकतानुसार डायवर्जन।
  • परकोटा में हल्के भार वाहक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 से 5 बजे तक रहेगा। खरीदारी के लिए आने वाले पर्यटक व शहरवासी वाहन जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग, रामनिवास बाग, चौगान स्टेडियम के अंदर, जलेबी चौक व अनाज मंडी पार्किंग चांदपोल में पार्क करें।
  • सुबह 11 बजे से सिंधी कैंप बस स्टैंड से रोडवेज-प्राइवेट बसों का संचालन इन रूटों से किया जाएगा।
  • दिल्ली रोड : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, चौमूं हाउस चौराहा, 22 गोदाम सर्किल व जे.डी.ए. चौराहा व जवाहर नगर बाईपास होकर। चंदवाजी तिराहा, एक्सप्रेस हाई-वे से रोड नम्बर 14 सीकर रोड, मुरलीपुरा चौराहा, पानीपेच, कलेक्ट्री सर्कल होकर सिंधी कैम्प।
  • आगरा रोड : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे, 22 गोदाम सर्कल, जे.डी.ए. चौराहे व जवाहर नगर बाईपास होकर। गोनेर तिराहा आगरा रोड, सी.बी.आइ. फाटक, जगतपुरा पुलिया के नीचे से हनुमान तिराहा, जवाहर सर्कल, लक्ष्मीमंदिर तिराहा, सहकार मार्ग व लोहा मंडी संसार चन्द्र रोड होकर सिन्धी कैम्प।
  • टोंक रोड : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, चौमूं हाउस चौराहा, 22 गोदाम सर्कल व रामबाग चौराहा से टोंक रोड की तरफ। टोंक रोड से लक्ष्मीमंदिर तिराहा, सहकार मार्ग व गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा होते हुए सिन्धी कैम्प।
  • अजमेर रोड : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.ई.एस. तिराहा, ऐलिवेटेड रोड व 200 फुट चौराहा होते हुए अजमेर की तरफ। 200 फुट चौराहा, एलिवेटेड रोड, अजमेर पुलिया, विधायकपुरी थाने के सामने से खासाकोठी होते हुए सिन्धी कैम्प।
  • सीकर रोड : मयंक तिराहा, पारीक कॉलेज रोड, झोटवाडा रोड, पानीपेच, चौमू तिराहा होकर। सीकर रोड, पानीपेच, चिंकारा कैंटीन व खासाकोठी स्लिप लेन होकर सिन्धी कैम्प।
  • आम यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हेल्प डेस्क 8764866972 संचालित रहेगी।