4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन जिलों शीतलहर का अलर्ट, 10 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम, 5 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो रहा है। झालावाड़, सवाईमाधोपुर और चूरू में शीतलहर की संभावना है। शेखावाटी में तापमान 4-5 डिग्री तक जा सकता है। 5 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में कड़ाके की सर्दी बढ़ने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Dec 02, 2025

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update (Patrika File Photo)

Rajasthan Weather Update: जयपुर: राजस्थान में सर्द हवाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है। रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट होगी। मौसम केंद्र ने इसकी संभावना जताई है।

मौसम केंद्र के अनुसार, तीन दिसंबर से झालावाड़, सवाईमाधोपुर और चूरू जिले में शीतलहर का दौर शुरू होगा। आगामी दिनों में तापमान में हल्की गिरावट होने और 2 से 4 दिसंबर को शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

वहीं, दूसरी ओर सोमवार को 10 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री तक दर्ज किया गया। इनमें अलवर 8 , पिलानी 7.2, सीकर में 8.5, चूरू में 7.4, श्रीगंगानगर में 7.8, नागौर में 8.8, फतेहपुर में 6.5, दौसा में 9.4, लूणकरणसर 5.8, झुंझुनूं में 9.3 डिग्री दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान में जोरदार गिरावट आने की संभावना

हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की स्थिति में है, जिसके असर से 5 दिसंबर के बाद मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में ठंडी हवाएं और तेज होंगी, जिसका सीधा प्रभाव राजस्थान पर भी पड़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में न्यूनतम तापमान में जोरदार गिरावट आने की संभावना है और दिसंबर से फरवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस सीजन में शीतलहर के दिन सामान्य से अधिक रहेंगे और रात का तापमान औसत से नीचे बना रह सकता है।

हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली मावठ इस बार कम रहने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को आने वाले दिनों में बढ़ती सर्दी के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है।