5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बड़ा हादसा: रेस्टोरेंट की छत गिरी, एक व्यक्ति की हुई मौत, एक को निकाला गया सुरक्षित

राजधानी जयपुर में बुधवार की देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। सांगानेर पुलिया के पास एक रेस्टोरेंट की छत गिर गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Jaipur roof
Play video

हादसे के बाद बचाव अभियान के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। सांगानेर पुलिया के नीचे बने खण्डेलवाल दाल बाटी और हरिशंकर भोजनालय में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। भोजनालय के आगे की पट्टियों से बनी छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में दो लोग मलबे के नीचे दब गए। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे में दबे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिया के नीचे लंबे समय से यह ढाबा संचालित हो रहा था। पाटोदिया भवन शिव कॉलोनी सांगानेर निवासी रामजीलाल पाटोदिया इसके मालिक हैं। भोजनालय का संचालन राजेन्द्र पाटोदिया और रमेश सैनी द्वारा लीज पर लेकर किया जा रहा था। शाम करीब 7:15 बजे पुलिस को छत गिरने की सूचना मिली। मलबे में दो से तीन लोगों के दबे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, जेसीबी और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

आधार कार्ड मिला, पहचान पर संशय

पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया। लेकिन आधार कार्ड किसी बुजुर्ग का निकला, जबकि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। मृतक की जेब से 500 रुपए भी मिले हैं। पुलिस अब मृतक की सही पहचान करने में जुटी है। शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

हादसे के बाद भीड़ और अफरातफरी

छत गिरने की घटना के बाद मौके पर राहगीरों और वाहन चालकों की भीड़ जुट गई। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई। राहत कार्य के दौरान भीड़ को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोग मौके पर खड़े होकर रेस्क्यू ऑपरेशन देखते रहे।

छत पर भर रखा था कबाड़

भोजनालय की छत पर कबाड़ का वजन रखा हुआ था। इसी वजह से छत कमजोर होकर भरभराकर गिर गई। हादसे के समय ढाबे पर कर्मचारी भी थे। जबकि दो मजदूर और एक युवक खाना खा रहे थे। अचानक ढाबे के आगे का पिलर गिरा और देखते ही देखते पूरी छत नीचे आ गई। कर्मचारी पीछे की ओर भागकर बच गए, लेकिन सामने बैठे ग्राहक बाहर निकल नहीं सके और मलबे में दब गए। घटना के बाद ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग