25 नवंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्ती कार्रवाई

झालावाड़ जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे वाहन चालकों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

AI फोटो

झालावाड़ जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे वाहन चालकों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानाधिकारियों को उनके इलाके में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की सख्ती के कारण जिले में पिछले दो माह में सड़क हादसे और उसमें होने वाले मौतों में कमी आई है।

ठेके के आसपास सख्ती

एसपी ने बताया कि जिले में कई जगह शराब के ठेकों के आसपास खाली जगह या बाड़े में लोगों को अवैध तरीके से शराब पीने की सुविधा दी जा रही है। पुलिस ने ऐसे ठेकों के खिलाफ सख्ती की। यहां आसपास बैठकर शराब पीने पर रोक लगाई है। इनमें से ज्यादातर ठेके ब्लैक स्पॉट वाली जगहों पर है।

बारह लोगों की जान बचाई

एसपी ने बताया कि पिछले साल और इस साल अगस्त और सिम्तबर माह की तुलना करें तो सड़क हादसों और मौतों में खासी कमी आई है। सिम्तबर 2024 की तुलना में इस साल सिम्तबर में अब तक 12 लोगों की जान बचाई गई। पिछले साल 1 अगस्त से 24 सिम्तबर 2024 तक जहां 58 सड़क हादसों में 30 लोगों की मौत हुई थी और 63 जनें घायल हुए थे। इस वर्ष उसी अवधि में 35 हादसे हुए। इसमें दस जनों की मौत हुई जहां सितबर 2024 में 35 हादसों में 13 मौत हुई और 43 घायल हुए। वहीं इस साल सितबर में अब तक आठ हादसों में एक जने की जान गई और चार घायल हुए।